News

‘CM नीतीश के बेटे निशांत का राजनीति में स्वागत’, मांझी बोले- नेता का बेटा नेता बनने पर सवाल क्यों?


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में एंट्री कर सकते हैं. इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. सीएम के बेटे की राजनीति में एंट्री पर सवाल भी उठ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उनका समर्थन किया है. मांझी ने कहा कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा है, लेकिन नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल उठते हैं.  

जीतन राम मांझी ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, IAS का बेटा IAS बने तो काबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल, ये ठीक नहीं है.’

HAM संरक्षक ने नीतीश कुमार के बेटे का राजनीति में एंट्री पर कहा, ‘राजनीति में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के पुत्र निशांत का स्वागत है. HAM निशांत के साथ हैं.’

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि निशांत कुमार इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड की ओर से अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि निशांत ही अपने पिता नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत को संभालेंगे. इसीलिए बिहार में चर्चा चल रही है कि निशांत कुमार जल्द ही राजनीति में एंट्री लेंगे. इसके लिए समय और तारीख खुद उनके पिता और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार तय करेंगे. 

हालांकि जब निशांत की राजनीति में एंट्री पर सोशल मीडिया पर बहस होने लगी तो जीतनराम मांझी खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने इसको लेकर अपने तर्क भी दिए हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *