Fashion

CM केजरीवाल ने दी फूड ट्रक पॉलिसी को मंजूरी, देर रात तक गुलजार रहेंगे दिल्ली के बाजार



<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi News:&nbsp;</strong>दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक के दौरान मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने फूड ट्रक पॉलिसी को मंजूरी दे दी. इसके बाद उन्होंने खुद इस बात की आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में अर्थव्यवस्था और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फूड ट्रक पॉलिसी लाई जा रही है. इसको बैठक में मंजूरी दे दी गई है. इस योजना की मदद से राजधानी के लोगों को दिल्ली में देर रात भी लजीज भोजन उपलब्ध हो सकेंगे. रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और अर्थव्यवस्था भी इससे मजबूत होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;<strong>देर रात तक खुल सकेंगी दुकानें</strong><br />दिल्ली सरकार से फ़ूड ट्रक पॉलिसी को मंजूरी मिलने के बाद देर रात तक खाने पीने की दुकानें खोली जा सकेंगी, जिससे दिल्ली के बाजारों में चहल पहल होगी और अधिक लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे. पहले शासन आदेश अनुसार एक निर्धारित समय तक इन दुकानों &nbsp;को चलाने की अनुमति थी &nbsp;लेकिन अब इसकी मंजूरी मिलने के बाद देर रात तक दिल्ली के बाजारों में रौनक रहेगी. हालांकि इसको लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि फूड ट्रक पॉलिसी को दिल्ली सरकार द्वारा मंजूरी मिल सकती है और आज इस पर दिल्ली सीएम ने आधिकारिक मुहर लगा दी. दिल्ली सरकार की अनुमति के बाद फूट ट्रक हब बनाया जाएगा जहां नाइटलाइफ़ के साथ साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा . राजधानी दिल्ली में दूरदराज से भी लोग खाने के लिए आते हैं, वर्तमान समय में निर्धारित समय तक दुकानें खुलने की वजह से लोग लौट जाते हैं लेकिन अब देर रात तक खानपान की दुकानें खुलने की वजह से लोगों को भी अपने मन पसंदीदा व्यंजन को खाने का अवसर मिलेगा. यह राजधानी के लिए एक &nbsp;निर्णायक फैसला माना जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला सुरक्षा के लिए सरकार का मजबूत कदम</strong>&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली सचिवालय में आज हुई बैठक के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर भी सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया जिसमें स्मार्ट स्ट्रीट लाइट योजना को मंजूरी दी गई. आज हुई बैठक में फैसला लिया गया कि &nbsp;दिल्ली में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. अगर दिल्ली की सड़कों पर कोई भी स्ट्रीट लाइट खराब हो गई तो कंट्रोल रूम के माध्यम से पता लगाकर उसे तुरंत ठीक कराया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="तमिलनाडु के मंत्री पर ED की छापेमारी, CM केजरीवाल बोले- ‘बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना में…’" href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-reaction-on-ed-raid-on-tamil-nadu-minister-v-senthil-balaji-2430821" target="_blank" rel="noopener"><strong>तमिलनाडु के मंत्री पर ED की छापेमारी, CM केजरीवाल बोले- ‘बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना में…'</strong></a></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *