Cleanliness Drive At 300 Places In Prayagraj Division By North Central Railways On Call Of PM Modi ANN
Prayagraj News: पीएम मोदी के आह्वान पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बड़ी पहल की है. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने प्रयागराज मंडल में स्वच्छता मुहिम चलाने का फैसला किया है. डीआरएम प्रयागराज मंडल हिमांशु बडोनी ने बताया कि रविवार (1 अक्टूबर) को 300 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
रेलवे कर्मचारी और परिवार के लोग स्वच्छता मुहिम का हिस्सा बनेंगे. प्रयागराज जंक्शन पर नार्थ सेंट्रल रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार स्वच्छता अभियान की अगुवाई करेंगे. श्रमदान सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच रेलवे स्टेशन परिसर और किया जाएगा. अभियान में शामिल होने के लिए एनजीओ, स्कूली बच्चों का आह्वान किया गया है. सुबह 6:00 बजे स्वच्छता और स्वास्थ्य पर दौड़ भी आयोजित की जाएगी.
300 स्थानों पर स्वच्छता अभियान
प्रयागराज जंक्शन से डीएसए ग्राउंड तक दौड़ का आयोजन होगा. कार्यक्रम के बाद डीएसए ग्राउंड में एक फुटबॉल मैच भी खेला जाएगा. प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत की सफाई के लिए कम समय मिलता है. इसलिए 14 मिनट मिरेकल का प्रोग्राम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को दिल्ली से लॉन्च करेंगे. मिरेकल प्रोग्राम के तहत ट्रेंड कर्मचारियों की मदद से 14 मिनट में पूरी ट्रेन की सफाई की जाएगी. डीआरएम प्रयागराज मंडल हिमांशु बडोनी ने रेलवे की तरफ से आयोजित होने कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने लिया फैसला
बता दें कि पीएम मोदी ने एक अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है. उन्होंने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 105वें एपिसोड में आयोजन की जानकारी दी थी. रेडियो संदेश में लोगों से गली, पड़ोस, नदी, झील या सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता मिशन का भागीदर बनने का आह्वान किया गया था. उन्होंने कहा था कि ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ गांधी जयंती के उपलक्ष्य में विशाल स्वच्छता अभियान है. एक अक्टूबर को लोगों से स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान करने की अपील की जाती है.