News

Class 8 Student Writes Essay On Mela Written In The Style Of YouTuber Funny Answer Sheet Viral – 8वीं क्लास के बच्चे ने मेले पर लिखा ऐसा निबंध, पढ़कर लोगों ने पीट लिया सिर, बोले


8वीं क्लास के बच्चे ने मेले पर लिखा ऐसा निबंध, पढ़कर लोगों ने पीट लिया सिर, बोले- आगे जाकर यूट्यूबर बनेगा

मेले पर लिखा ये निबंध पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी.

हिंदी में निबंध लिखना बहुत से बच्चों का शौक होता है, तो वहीं कुछ इससे कतराते हैं. वहीं कुछ ऐसी क्रिएटिविटी दिखा जाते हैं कि, टीचर भी भौचक्के रह जाएं. अंग्रेजी मीडियम के एक छात्र का हिंदी में लिखा एक ऐसा ही निबंध इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी क्रिएटिविटी देखकर आपका भी सिर चकरा जाएगा. मेले को लेकर बच्चे ने ऐसा ज्ञान दिया कि, लोग उसमें भविष्य का यूट्यूबर देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें

यूट्यूब वाले अंदाज में लिखा मेले पर निबंध

बच्चे के एग्जाम पेपर का स्क्रीनशॉट भूमिका राजपूत नाम की एक्स यूजर ने शेयर किया है, जो खुद को इस होनहार स्टूडेंट की टीचर बताती हैं. पोस्ट में भूमिका ने लिखा, ‘अंग्रेजी मीडियम बच्चों की हिंदी लाज़वाब होती है..’मेला पर निबंध’..यह भी हमारा ही छात्र है, कक्षा 8 का’. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बच्चे का ‘मेला’ पर लिखा निबंध पढ़ा जा सकता है, जिसमें उसने लिखा है, ‘मेला दिनों का आता है, एक बार आकर चला जाता है. मेले में बहुत सी दुकानें आती हैं, चाट, फुलकी, समोसा.. आप भी कभी मेले में गईं कमेंट करते बताएं…’

यहां देखें पोस्ट

यूजर्स बोले- ये तो मंझा हुआ लगता है

शेयर होने के कुछ समय बाद ये पोस्ट वायरल होने लगा और मेले पर लिखे इस मजेदार निबंध को पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. साथ ही यूजर्स का कहना है कि, ये स्टूडेंट नहीं बल्कि सोशल मीडिया का स्टार लगता है. एक यूजर ने लिखा, ‘आगे जाकर पक्का यूट्यूबर बनेगा.’ दूसरे ने लिखा, ‘ऐसा कोई बच्चा नहीं लिख सकता, कोई सोशल मीडिया स्टार लगता है.’

ये Video भी देखें: Lok Sabha Elections: 18 साल से काम कर रही है अमूल फैक्ट्री में, यूनिफार्म पर है गर्व





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *