News

CJI DY Chandrachud father tension on going to become tabla player know their favourite magician Supreme Court


CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ चेहरे पर हमेशा मुस्कान नजर आती रहती है. सीजेआई अपनी व्यस्त जीवनशैली से खुद को फिट रखने के समय निकालना नहीं भूलते. इस साल नवंबर के आखिरी में वह रिटायर होने वाले हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बचपन में वह बहुत शर्मीले थे इसलिए मेरे शिक्षकों ने मेरे माता-पिता को सलाह दी कि वे मेरे शर्मीलेपन पर काबू पाने के लिए एक पालतू कुत्ता पाल लें. 

ये हैं सीजेआई के पसंदीदा म्यूजिशियन

द वीक को दिए इंटरव्यू में सीजेआई ने म्यूजिक में अपनी दिलचस्पी को लेकर बात की थी. सीजेआई भारतीय शास्त्रीय संगीत और वेस्टर्न म्यूजिक दोनों पसंद करते हैं. अमेरिकी सिंगर बॉब डिलन, ब्रिटिश रॉक बैंड डायर स्ट्रेट्स और सिंगर एडेल उनके पसंदीदा में से हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां एक प्रशिक्षित संगीतकार थीं और अपने समय की सबसे प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायिकाओं में से एक किशोरी अमोनकर की शिष्या थीं.

सीजेआई के पिता को सताता था ये डर

चीफ जस्टिस कहते हैं कि माता-पिता के कहने पर उन्होंने संगीत सीखना शुरू किया था. उन्होंने कहा, मैंने बचपन में हारमोनियम और तबला बजाना सीखा. मैं तबला बहुत अच्छा बजाता था. एक समय पर मेरे पिता ने मेरी मां से कहना शुरू कर दिया था कि कहीं मैं तबला बजाने वाला न बन जाऊं. इससे मेरे पिता चिंतित रहते हैं.” चीफ जस्टिस ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वे डॉक्टर, वकील या इंजीनियर बनें.

छिपकर संगीत का अभ्यास करते थे CJI

सीजेआई चंद्रचूड़ ने यह भी बताया, “मेरी मां की गुरु किशोरी अमोनकर लगभग हर हफ्ते हमारे घर आती थीं. जब वह संगीत का रियाज कर रही होतीं थी तो मैं पर्दे के पीछे बैठकर उनके संगीत का अभ्यास सुनता था.” उन्होंने कहा, मैं हर शनिवार को अपनी मां के साथ उनके घर जाता था और सुबह का पूरा समय वहां गुजारता था. मैं उनके छोटे बच्चों के साथ खेलता था, लेकिन ज्यादातर समय बगल के कमरे में बज रहे संगीत को सुनता रहता था.”

ये भी पढ़ें : Kawar Yatra 2024: इस बीजेपी सांसद ने बढ़ा दी योगी आदित्यनाथ की टेंशन! यूपी सरकार से पूछा- ’20 साल में क्यों नहीं हुआ कांवड़ पथ का विकास’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *