CJI DY Chandrachud Expressing Displeasure Over Petitioner Said I Prayed That You Hear This PIL | सुप्रीम कोर्ट में वकील ने कहा- मैंने दुआ की थी, केस CJI सुनें… चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ बोले
CJI DY Chandrachud: सीजेआई धनंजय वाई चंद्रचूड़ के सामने एक मामले की सुनवाई के दौरान अजीब हालात बन गए. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के रोकने के बावजूद एक वकील लगातार दलीलें देता रहा, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने वकील की दलीलों से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता है.
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्र की बेंच एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें बिगड़ैल हाथी ‘अरीकोम्बन’ की भलाई के मांग की थी. गौरतलब है कि अरीकोम्बन हाथी को जंगल किनारे बसी मानव बस्तियों के लिए खतरा मानते हुए केरल के जंगल में स्थानांतरित कर दिया गया था.