CJI Chandrachud Says Meeting a politician does not mean making a deal trust your judges
CJI DY Chandrachud On Meetin PM: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि लोगों को जजों पर भरोसा करना चाहिए. सरकार के किसी व्यक्ति से मिलने का यह मतलब नहीं होता कि उनके साथ कोई डील की जा रही हो. अलग-अलग अवसरों पर इस तरह की मुलाकात होती है. उसमें साधारण बातें ही की जाती हैं. किसी केस को लेकर चर्चा नहीं होती. इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम ‘अड्डा’ में सवालों के जवाब देते हुए चीफ जस्टिस ने हाल में हुए कई विवादों पर बात की.
चीफ जस्टिस ने क्या-क्या कहा :-
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का एक निजी कार्यक्रम में मेरे घर आना गलत नहीं था. हम कई कार्यक्रमों में मिलते रहते हैं. जब हम न्यायपालिका के बाहर के किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो सामान्य बातें करते हैं. किसी मुकदमे पर चर्चा नहीं करते. राजनीतिक व्यवस्था को इतना परिपक्व होना चाहिए कि वह जजों पर भरोसा कर सके.”
‘मुलाकात का मतलब डील नहीं’
सीजेआई ने ये भी कहा, “हम एक दूसरे के सुख-दुख में मुलाकात करते हैं. शादी में जाते हैं. जब मै हाई कोर्ट में था, तब मेरी मां का निधन हुआ था. मुख्यमंत्री मेरे घर संवेदना व्यक्त करने आए थे. आपको अपने जजों पर भरोसा करना होगा कि ऐसी मुलाकातें कोई डील करने के लिए नहीं होतीं.”
अयोध्या केस की सुनवाई से पहले प्रार्थना पर
चीफ जस्टिस ने कहा, “मैंने एक कार्यक्रम में ईश्वर से प्रार्थना करने को लेकर बात की. मुझे इसमें कुछ भी छिपाने जैसा नहीं लगता कि मैं एक आस्थावान व्यक्ति हूं. मेरी अपनी आस्था है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि मैं दूसरी आस्था के लोगों से अन्याय करूंगा. हम कानून और तथ्यों के आधार पर ही फैसला करते हैं.”
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर मचा बवाल! PDP चीफ महबूबा मुफ्ती बोलीं- हंगामा क्यों है दर पर चोरी तो नहीं की