Fashion

Churu murder case mother killed children in family discord arrested ANN


Churu Murder Case: चूरू जिले के रतनगढ़ में कलयुगी मां की करतूत सामने आई है. 28 वर्षीय महिला ने दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. मृतक बच्चों में तीन वर्षीय बेटी अलीशपा और एक वर्षीय बेटा इबरार शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में महिला ने खौफनाक कदम उठाया. मामला रतनगढ़ तहसील के मैणासर गांव का है.

हत्या के आरोप में पुलिस ने विवाहिता को गिरफ्तार किया है. सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि 23 मार्च को मोहम्मद खालिद ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक खालिद बड़े भाई मोमिन संग एक ही मकान में रहते हैं. रविवार को भाभी नरगिस ने दोनों बच्चों संग घर के कुंड में छलांग लगा दी.

दो बच्चों के साथ विवाहिता ने कुंड में लगाई छलांग

शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. तीनों को कुंड से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अलीशपा और इबरार को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि कुंड में डूबने के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई. हालांकि मां की जान बच गई.

कलयुगी मां की करतूत से चर्चाओं का बाजार गर्म

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. विवाहिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में महिला ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार को पुलिस ने महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब महिला को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. कलयुगी मां की करतूत से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. मां ने ममता को शर्मसार किया है. दो बच्चों के साथ कुंड में छलांग लगाने वाली महिला से पुलिस अब पूछताछ कर रही है.  

ये भी पढ़ें- Jalore News: जालौर में नकली तेल बनाने की फैक्ट्री पर छापा, भारी मात्रा में मिलावटी तेल जब्त, 4 गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *