Chittorgarh Lok Sabha Elections 2024 Congress candidate Udai Lal Anjana against BJP CP Joshi ANN
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी की है. इसमें मेवाड़ की पूर्व राजधानी चित्तौड़गढ़ लोकसभा से पार्टी ने उदयलाल आंजना को अपना प्रत्याशी बनाया है. आंजना के सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी है. हाल ही में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में उदयलाल आंजना को हार का मुंह देखना पड़ा था.
वह पिछली कांग्रेस सरकार में सहकारिता मंत्री भी रहे थे. बता दें कि आंजना इसी चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके है, जिसमें बीजेपी के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह को हराया था. जानिए आंजना को क्यों मिला टिकट.
कांग्रेस को चुनौती
दिसंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करे तो यहां बीजेपी बड़ी लीड पर है. चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट में 8 विधानसभा सीटें हैं. इसमें बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 1 कांग्रेस और 1 निर्दलीय है. जो निर्दलीय जीते वह भी बीजेपी समर्थित है.
ऐसे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी चुनौती है. उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इनके सामने श्री चांद कृपलानी ने जीत दर्ज की थी.
कांग्रेस ने इसलिए दिया टिकट
कांग्रेस पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में बाहरी गोपाल सिंह को चित्तौड़गढ़ लोकसभा से प्रत्याशी बनाया था. सीपी जोशी ने गोपाल सिंह को भारी मतों से हराया था. इसलिए अब कांग्रेस इस सीट से बाहरी को नहीं लाने वाली थी. कांग्रेस को लोकल में ही ऐसा चेहरा चाहिए थे जो बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवार जो दो बार से लगातार रहे सांसद सीपी जोशी को टक्कर दे सके.
उदयलाल आंजना लोकल है और इनकी किसान वर्ग में अच्छी पकड़ है. एक बार उसी सीट से सांसद भी रह चुके हैं. दो बार विधायक रहे और सहकारिता मंत्री रहे. साथ ही लोकल में इनके अलावा कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है. इसी कारण उदयलाल आंजना को टिकट दिया गया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को अलवर सीट से बनाया उम्मीदवार, क्या कांग्रेस ललित यादव पर लगाएगी दांव?