Chittaranjan Park fish market BJP Virendra Sachdeva accused TMC AAP of spreading tension ann
Delhi Fish Market News: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार (10 अप्रैल) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मित्रा और आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पर चित्तरंजन पार्क में तनाव भड़काने का इल्जाम लगाया है. उनका कहना है कि ये लोग सोशल मीडिया के जरिए पुराने वीडियो और बयानों से माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि मंगलवार (8 अप्रैल) को महुआ मित्रा ने चित्तरंजन पार्क के मछली मार्केट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला. इस वीडियो में दो अनजान लड़के दिख रहे थे, और इसे तोड़-मरोड़कर ऐसा दिखाया गया जैसे इलाके में कोई बड़ा विवाद हो. सचदेवा का कहना है कि ये वीडियो दो हफ्ते से भी पुराना था, जिसे जानबूझकर अब वायरल किया गया. लेकिन स्थानीय पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हालात को काबू में रखा, जिससे कोई तनाव नहीं फैला.
बीजेपी का दावा- व्यापारियों को दिया पूरा साथ
सचदेवा ने कहा कि बीजेपी ने मछली मार्केट के व्यापारियों को पूरा सपोर्ट दिया. परसों रात और कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यापारियों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी सुरक्षा में कोई कमी नहीं आएगी. व्यापारियों ने भी साफ कहा कि वो किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं.
टीएमसी और समर्थक पत्रकार पर इल्जाम
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब लगा कि मामला शांत हो गया, तो टीएमसी ने अपने समर्थक पत्रकार तामाल शाह के जरिए उस वीडियो से जुड़े लड़कों का इंटरव्यू वायरल करवाया. सचदेवा का कहना है कि टीएमसी और उनके समर्थक एक छोटी सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर उत्तर भारत बनाम बंगाली सभ्यता का मुद्दा बनाना चाहते हैं, ताकि इलाके में तनाव फैले.
आम आदमी पार्टी भी निशाने पर
वीरेंद्र सचदेवा ने आप के सौरभ भारद्वाज को भी नहीं बख्शा. उनका कहना है कि ग्रेटर कैलाश से हाल ही में विधानसभा चुनाव हारे सौरभ अपनी सोशल मीडिया बयानबाजी से तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. सचदेवा ने कहा, “ये खेदजनक है कि सौरभ माहौल को शांत करने की बजाय उल्टा आग में घी डाल रहे हैं.”
पुलिस से जांच की मांग
वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि वो जांच करें कि महुआ मित्रा ने पुराने वीडियो को एडिट करके क्यों पोस्ट किया और उनका मकसद क्या था. साथ ही, उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में टीएमसी, आप और उन अनजान लड़कों की साठगांठ साफ दिख रही है. बीजेपी ने पुलिस से वीडियो बनाने वालों को फौरन गिरफ्तार करने और हाई-लेवल जांच की मांग की है.
‘साजिश का पर्दाफाश करेंगे’
सचदेवा ने चेतावनी दी कि बीजेपी इस मामले को हल्के में नहीं लेगी. उनका कहना है, “हम दिल्ली पुलिस से उम्मीद करते हैं कि वो इस साजिश को उजागर करे और दोषियों को सजा दिलवाए, ताकि चित्तरंजन पार्क में शांति बनी रहे.
इस बयान से साफ है कि बीजेपी इस मुद्दे को लेकर टीएमसी और आप पर हमलावर है और इसे सियासी रंग देने की कोशिश में जुटी है. अब देखना ये है कि पुलिस की जांच में क्या निकलता है और ये मामला आगे कहां जाता है.