Fashion

Chirag Paswan will contest Hajipur Seat Thanks CM Nitish Kumar | जमुई या हाजीपुर? चिराग ने खुद बताया किस सीट से लड़ेंगे चुनाव, कहा


NDA Seat Sharing in Bihar: बिहार में एनडीए में सीट बंटवारे के बाद चिराग पासवान किस सीट से लड़ेंगे, इसका भी एलान कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि वो हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने भी गठबंधन धर्म निभाया है.

सीटों के बंटवारे के एलान के बाद चिराग पासवान ने कहा, “मैं बीजेपी को धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारी पार्टी का सम्मान किया और हमें उचित स्थान दिया. हमको गठबंधन में उचित स्थान मिला है. मैं नीतीश कुमार को भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भी गठबंधन धर्म निभाया है. मैं हाजीपुर से चुनाव लडूंगा. हमने भी गठबंधन में अपनी एक सीट छोड़ी है. कहीं न कहीं सभी को गठबंधन में कुछ ना कुछ बलिदान देना पड़ता है. मैं हर चुनौती के लिए तैयार हूं. मेरे सामने कोई भी चुनौती आती है तो उसका शक्ति से सामना करूंगा.” हाजीपुर सीट पर चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग होगी.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार से अनबन के सवाल पर उन्होंने कहा, “मेरे लिए देश सबसे ऊपर है. अभी इन सब बातो पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हमको बिहार में सभी 40 सीटें जितनी हैं.”

JDU को सिवान-भागलपुर, चिराग को हाजीपुर, BJP इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

चाचा पशुपति पारस को लेकर क्या बोले?

अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को लेकर उन्होंन कहा, “मैंने-मैंने बार बार ये बात कहा है कि परिवार के बड़े वो हैं. उन्हीं को ये फैसला लेना है. मेरे पिता के जाने के बाद परिवार के मुखिया की भूमिका में वही थे. मेरे पिता के स्थान पर वही थे.” 

बिहार में लोकसभा चुनावों की तारीख

पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 20 मई, पांचवे चरण की वोटिंग 25 मई और अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *