Chirag Paswan statement on BJP protest against Waqf Board in Kalaburagi Karnataka
Chirag Paswan: वक्फ बोर्ड को लेकर अभी पूरे देश में बहस जारी है. वहीं, कर्नाटक के कलबुर्गी में वक्फ बोर्ड के कथित अतिक्रमण के खिलाफ साधु-संतों, किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि एक बात तय है अगर किसी ने किसी के साथ अन्याय किया है, तो भारत के कानून इतने मजबूत हैं कि कोई अन्याय नहीं होगा. आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की धोखाधड़ी या अन्याय वहां हो रहा है, तो इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी के साथ ऐसा अन्याय न हो.
एनडीए की जीत का दावा
इसके साथ ही झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम को लेकर एग्जिट पोल पर चिराग पासवान ने कहा कि पोल से ज्यादा विश्वास मुझे हमारी मेहनत पर है. हम लोग झारखंड गए हैं महाराष्ट्र गए हैं. जिस तरीके से लोगों का रुझान एनडीए गठबंधन के प्रति देखने को मिला है ये मेरे विश्वास को बढ़ाता है. जो एग्जिट पोल दिखा रहे हैं उससे बेहतर प्रदर्शन के साथ झारखंड में लोग बदलाव का मन बना चुके हैं. वहां पर भी पीएम मोदी के सोच वाली सरकार बनने जा रही है और महाराष्ट्र में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. परिणाम में एक दिन का समय है. परिणाम आएगा तो दोनों जगह पर एनडीए की जीत होगी.
Patna, Bihar: Regarding the protest by Sadhus, saints, farmers, and BJP workers on the streets of Kalaburagi, Karnataka, against encroachment by the Waqf Board, Union Minister Chirag Paswan says, “One thing is clear – if anyone has done injustice to someone, India’s laws are… pic.twitter.com/oXOK24Ed1F
— IANS (@ians_india) November 21, 2024
क्या है मामला?
बता दें कि कलबुर्गी में गुरुवार को एक बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें साधु-संत, किसान और बीजेपी कार्यकर्ताओं वक्फ बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया. वक्फ बोर्ड पर अतिक्रमण के कथित आरोप के खिलाफ एकजुट हुए. पूरे कर्नाटक में ये विरोध प्रदर्शन जारी है. बीजेपी ‘नम्मा भूमि, नम्मा हक्कू’ (हमारी भूमि, हमारा अधिकार) के बैनर तले आयोजित राज्यव्यापी आंदोलन का हिस्सा है. बीजेपी ने यह भी दावा किया कि विरोध प्रदर्शनों ने कांग्रेस सरकार पर दबाव डाला है कि वक्फ मामलों से संबंधित जारी नोटिस वापस ले लिया जाए.
ये भी पढ़ें: Bihar Police: अररिया में ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला धावा, हिरासत में लिए गए बदमाश को छुड़ाया, कई जवान घायल