Chirag Paswan attacked India alliance regarding Lok Sabha elections 2024 In Nalanda ANN | Chirag Paswan: नालंदा में लोगों को चिराग पासवान ने चेताया, कहा
Chirag Paswan: नालंदा सीट पर लोकसभा चुनाव को लेकर अब पूरी तरह से सरगर्मी तेज हो गई है. एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट मांगने के लिए शुक्रवार को लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा हिलसा के चिकसौरा पहुंचे. यहां इन्होंने दल्लू बिगहा स्कूल मैदान में सभा को संबोधित किया. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि यदि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है तो जो अनाज मिल रहा है वह बंद हो जाएगा.
‘ईवीएम पर फोड़ेंगे ठीकरा’
सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. वहीं, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान पर ‘कानून हाथ में न ले सरकार बदलने वाली है’. इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अब इन लोगों का बहाना शुरू हो गया है अभी चार जून को इनको रोना पूरा बाकी है. इन लोग ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे. ईवीएम को दोष देंगे. ये लोग हार के वक्त इसी तरह के बहाना बनाते हैं, जब इनका बहाने शुरू हो जाए तब समझ लीजिए ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह से चुनाव हार रहा है.
चौथी बार एमपी बनने के लिए मैदान में हैं कौशलेंद्र कुमार
बता दें कि सीएम नीतीश के गढ़ नालंदा में ‘इंडिया’ गठबंधन से उम्मीदवार संदीप सौरभ हैं फिलहाल संदीप सौरभ को भाकपा माले से टिकट मिला है. यहां दिन-रात चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. वहीं, कौशलेंद्र कुमार चौथी बार सांसद बनने के लिए जेडीयू पार्टी की ओर से नालंदा सीट से नामांकन दाखिल किया है. कौशलेंद्र कुमार पिछले तीन बार से सांसद चुने गए हैं और संदीप सौरभ पहली बार सांसद बनाने के लिए मैदान में हैं. वहीं, इस सीट पर अंतिम चरण में मतदान होना है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2024: सीवान सीट पर हिना शहाब के फुल सपोर्ट में उतरे ये पूर्व सांसद, दिल्ली तक भेजा ‘संदेश’