China Removed Li Shangfu From Defence Minister Position, Says Reports – चीन ने कई महीनों से लापता ली शांगफू को रक्षामंत्री के पद से हटाया : रिपोर्ट
बीजिंग:
चीन ने पिछले कई महीनों से लापता ली शांगफू को रक्षा मंत्री के पद से हटा दिया है. चीन की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें स्टेट काउंसलर के पद से भी हटा दिया गया. सीसीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल पिपुल्स कांग्रेस की स्टैंडिंग कमेटी ने पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग को को भी स्टेट काउंसलर को पद से हटाने के लिए मतदान किया.
कमेटी ने यिन हेजुन को चीन का विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और लैन फॉन को वित्त मंत्री नियुक्त किया.