News

China Fearing India robotic dog Mule Made a video of its robotic dog viral


Indian Army Dog Mule: भारतीय सेना ने हाल ही में रोबोटिक डॉग म्यूल को लॉन्च किया है. भारत के रोबोटिक डॉग म्यूल को पोखरण में 12 मार्च को संपन्न हुए युद्धाभ्यास में भी प्रदर्शित किया गया. बताया जा रहा है कि डॉग म्यूल सेना में निगरानी बढ़ाने और युद्ध अभियानों में सहायता करने में सक्षम है. 

हालांकि, भारतीय सेना के रोबोटिक डॉग म्यूल के चर्चाओं में आने के बाद अब चीन के एक रोबोटिक डॉग का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक चीनी सैनिक रोबोटिक डॉग के साथ चल रहा है. सैनिक के हाथ में एक मशीनगन भी दिखाई दे रही है.

सैन्य अभ्यास में रोबोटिक डॉग ने लिया हिस्सा

ये वायरल वीडियो चीन और कंबोडिया के बीच चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास का बताया जा रहा है. चीन और कंबोडिया के जवान ताइवान की सीमा के पास युद्ध अभ्यास कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस सैन्य अभ्यास में चीन की ओर से बनाए गए रोबोटिक डॉग ने भी हिस्सा लिया है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो किस दिन का है.

क्या है चीन के रोबोटिक डॉग की खासियत

चीन का रोबोटिक डॉग काफी खतरनाक है. ये रिमोट कंट्रोल से संचालित होते हैं. साथ ही इन डॉग की पीठ पर ऑटोमैटिक राइफलें भी लगी होती है. बताया जा रहा है कि चीन इन रोबोटिक डॉग को और भी आधुनिक बनाने में जुटा है, क्योंकि हाल ही में भारत ने अपने रोबोटिक डॉग म्यूल को भी डेवलप किया है. 

भारत और चीन के बीच LAC पर पिछले कुछ समय में तनातनी देखने को मिली थी. दोनों देशों के संबंधों में आई कड़वाहट के बाद भारतीय सेना ने अपनी ताकत में इजाफा किया है. 

यह भी पढ़ें- Manoj Pande Extension: आर्मी चीफ मनोज पांडे को मिला एक महीने का सेवा विस्तार, 31 मई को होना था रिटायर 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *