News

Child Falls In Delhi Jal Board Borewell Pipe Rescue Operation Started – दिल्ली जलबोर्ड के 50 फीट गहरे बोरवेल पाइप में गिरा शख्स, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी



इस रिपोर्ट को दर्ज करते वक्त, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), और दिल्ली पुलिस की टीमें बचाव अभियान का नेतृत्व कर रही थीं. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के पास रविवार सुबह पीसीआर पर एक कॉल आया था. इस पर जलबोर्ड के सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को बताया था कि दिल्ली जलबोर्ड के 50 फीट गहरे बोरवेल पाइप में शख्स गिर गया है. 

बचाव कर्मियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. मौके पर एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह कर रहे हैं. 

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सिंह ने कहा, “हम जल्द ही उस जगह के समानांतर एक बोरवेल खोदकर बचाव अभियान चलाएंगे जहां बच्चा गिरा था. हालांकि, यह एक लंबा चलने वाला ऑपरेशन हो सकता है.

मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “केशोपुर इलाक़े में जिस व्यक्ति के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आयी है, वहां NDRF एवं दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बचाव कार्य जारी है. जल मंत्री आतिशी ने मौक़ा का जायज़ा लिया. पता चला है कि बोरवेल एक ताले-चाबी से बंद कमरे के अंदर था. दिल्ली पुलिस पूरी घटना की जाँच कर रही है.

उन्होंने कहा, “DJB को भी जांच के आदेश दिये गये हैं. ज़िम्मेदार अफ़सर पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी. और 48 घंटे में युद्धस्तर पर सभी abandoned सरकारी और प्राइवेट बोरवेल को सील किया जाएगा.” 

वहीं आतिशी ने भी मामले पर एक पोस्ट किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ऐसे मामले दोबारा सामने न आए इसे लेकर जल बोर्ड को सख़्त आदेश दिए है कि, दिल्ली में बंद पड़े सभी प्राइवेट-सरकारी बोरबेल को 48 घंटे के अंदर वेल्डिंग कर सील किया जाए और मुझे इसकी रिपोर्ट सौंपी जाए”.  

हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि गिरने वाला शख्स कौन है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *