Chhindwara double murder case son killed father mother in property dispute ANN | छिंदवाड़ा में डबल मर्डर से सनसनी, बेटे ने बुजुर्ग मां
MP Crime News: छिंदवाड़ा के हर्रई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कलियुगी बेटे ने माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात का कारण पारिवारिक रंजिश बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पिता ने 3 साल पहले जमीन 9 लाख रुपये में बेची थी. बेटा पिता से पैसे की मांग करता था. नहीं देने पर दोनों अक्सर एक दूसरे के खिलाफ हो जाते थे. बीती रात भी दोनों में विवाद हुआ. मां बाप बेटे का झगड़ा सुलझाने आयी.
तैश में आकर बेटे ने रात को बुजुर्ग माता पिता की पत्थरों से मारकर हत्या कर दी. दोनों शवों की पहचान हो गयी है. पुलिस ने बताया कि 82 वर्षीय डोरीलाल लिलिधर राय वार्ड नंबर 1 में 69 वर्षीय पत्नी विद्या डोरीलाल राय और बेटे के साथ रहते थे. बेटा राधेश्याम राय जमीन बिक्री के पैसे नहीं मिलने से नाराज रहता था. पैसे के लिए बाप बेटे में अक्सर लड़ाई होती थी. रात को एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हुआ. बीच बचाव करने मां आयी. तैश में बेटे ने माता पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पाकर अमरवाड़ा एसडीओपी, हर्रई थाना प्रभारी ओमेश मार्को दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
बेटे ने बुजुर्ग माता पिता को मौत के घाट
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर एक में बाइपास के पास दो शव पड़े हैं. पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू की. पंचनामा बनाकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एसपी के मुताबिक राधेश्याम राय ने बुजुर्ग माता पिता को मौत के घाट उतारा है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात कर रही है. दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
(सचिन पांडेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
तीसरी पत्नी के उकसावे पर बेटे की गला घोंटकर हत्या, सौतेली मां और पिता को कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा