Fashion

Chhattisgarh Raigarh nagar nigam sealed 4 property of defaulters ann


Raigarh News: टैक्स वसूली में लगातार पिछड़ते छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम ने सालाना टारगेट पूरा करने के लिए अब बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू किया है. इसी कड़ी में नोटिस के बाद बीते दो दिनों में 4 बड़े बकाएदारों की संपत्ति सील की गई. निगम आयुक्त के मुताबिक यह कार्रवाई अगले एक माह तक लगातार जारी रहेगी. संपत्ति कर लंबित होने पर बुधवार की दोपहर रायगढ़ शहर की दो दुकानों को सील किया गया. इसी तरह तीन लोगों का नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई. 

कमिश्नर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी द्वारा राजस्व शाखा की लगातार समीक्षा की जा रही है. इस दौरान सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों को तय लक्ष्य के अनुसार वसूली करने और बड़े बकायेदारों को नोटिस देने सील करने और कुर्की करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. निर्देश के तहत आज रेशम कार्यालय डिपो रोड स्थित अशोक गुप्ता पिता गुलाबचंद गुप्ता के दुकान को सील किया गया. इस दौरान विधिवत रूप से दुकान पर ताला लगाकर कपड़े से सील किया गया और दुकान के सामने सोल करने संबंधित नोटिस चस्पा किया गया. अशोक गुप्ता का 172000 रुपये से ज्यादा संपत्ति कर बकाया है.

सील करने नोटिस चिपकाए गए
इसके बाद बहीदार गली में मोहम्मद शाहबाज रिजवी के दुकान को सील किया गया. इस दौरान भी विधिवत दुकान में ताला लगाकर उसमें कपड़ा से चस्पा किया गया और दुकान के सामने सील करने नोटिस चिपकाए गए. इस दौरान दोनों ही मकान मालिकों को दुकान से सील हटाने पर एफआईआर करने की समझाइश देते हुए बकाया संपत्ति कर जमा करने की बात कही गई. सील करने के दौरान राजस्व निरीक्षक मकरध्वज मालाकार, सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड प्रभारी परमेश्वर सिंह, पीर मोहम्मद आदि शामिल थे.

काटा गया नल कनेक्शन
जलकर संपत्ति कर जमा नहीं करने पर तीन लोगों का नल कनेक्शन काय गया. इसमें गद्दी चौक स्थित अमर बुटानी, पैलेस रोड स्थित रमेश रमेश शर्मा, पुत्री साल स्थित सीताराम के यहां नल कनेक्शन काटा गया. इन सभी को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था. नोटिस के बाद भी इनके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत एवं टैक्स को जमा करने संबंधित कार्य नहीं किया गया.

संपत्ति कर बकाया, ढिमरापुर की दो दुकानें सील
संपत्ति कर, जल कर राशि लंबित होने पर गुरुवार को दिनरापुर क्षेत्र में कार्रवाई की गई. इस दौरान गोयल एजेंसी एवं मुन्ना टायर वार्स वो दुकानों को सील किया गया. निगम की टीम द्वारा आज संपत्ति कर लिखित होने दो दुकानों को सील बंद करने की कार्रवाई की गई. सबसे पहले दिमरापुर चौक स्थित गोयल एजेंसी को सील किया गया. गोयल एजेंसी का 355000 रुपये से ज्यादा संपत्ति का लंबित है. इसी तरह दिमरापुर चौक के आगे मुन्ना टायर वर्क्स को भी सील किया गया. मुन्ना टायर ववर्स का 192000 रुपये बकाया है. दोनों दुकानों को विधिवत ताला लगाकर उसमें कपड़ा से मार्किंग करते हुए दुकान को सखेल बंद करने संबंधित नोटिस चस्पा किया गया. 

एफआईआर करने की समझाइश दी गई
उक्त दुकानों के मालिकों को सखील नहीं हटाने अन्यथा एफआईआर करने की समझाइश दी गई. इस दौरान दोनों ही दुकान संचालकों को जल्द से जल्द बकाया संपत्ति कर जमा करने की बात कही गई. कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक मकरध्वज मालाकार, सहायक राजस्व निरीक्षक वार्ड क्रमांक 4 प्रगारी परमेश्वर सिंह, सहायक कर संग्राहक वार्ड क्रमांक 6 प्रभारी आशीर्वाद सिंह राज सहित राजस्व शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Ambikapur News: अंबिकापुर में लिफ्ट के बहाने पांच युवकों ने किशोरी को जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप, गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *