Chhattisgarh Raigarh Axis Bank Big Robbery Worth Crores Police Investigate Ann
दरअसल आज सुबह जिले के ढिमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक में डकैती हुई है. सुबह बैंक खोलने के दौरान नकाबपोश लोग हथियारों के साथ बैंक में घुसे, सभी कर्मचारी को बंधक बना लिया. इसके अलावा बैंक के मैनेजर को बदमाशो ने चाकू से हमला किया है. घटना के बाद बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए है. बैंक कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंच हुए है. बैंक के अंदर को स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है.
बदमाशों ने जांघ में मारा चाकू मारा
रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार ने मीडिया को बताया कि लगभग 10 बजे के आस पास बैंक वालों ने डायल 112 पर सूचना दी है. कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा डकैती की गई है. इसपर तत्काल रायगढ़ पुलिस की पूरी टीम बैंक पहुंची. बैंक मैनेजर के जांघ में चाकू मारा गया है और बाकी स्टाफ को बंधक बनाकर उनके द्वारा लूट पाठ की गई है. इसके बाद बदमाश फरार हो गए है. तलाशी के लिए हमने अगल अगल टीम गठित की गई है.
नाकाबंदी की जा रही है
बैंक वालों ने लूटी गए रकम की पुष्टि नहीं की है. बैंक कर्मियों ने बताया है कि 6 से 7 लोग आए थे. कुछ लोगों के पास हथियार थे. बदमाशों ने बैंक के सीसीटीवी को टेंपरिंग किया है. उसका बैकअप लिया जा रहा है. रायगढ़ सभी पड़ोसी जिलों में और पड़ोसी राज्यों में बात कर नाकेबंदी की जा रही है. बैंक मैनेजर को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति ठीक है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहा है
गौरतलब है कि रायगढ़ जिला ओडिशा राज्य से जुड़ा हुआ है. इस लिहाज से आरोपियों को पकड़ने के लिए रायगढ़ पुलिस ओडिशा पुलिस से भी संपर्क कर जिले के बॉर्डर में नाकेबंदी कर रही है. बैंक के आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज से रायगढ़ पुलिस आरोपियों को ट्रैक करने में जुट गई है.