Fashion

Chhattisgarh Poor Families To Receive Free Rice Till Next Five Years Says Cm Vishnu Deo Sai


CM Sai Announcement: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने 67 लाख परिवारों को बड़ी राहत दी है. सीएम ने गरीब परिवारों को अगले पांच वर्षों तक फ्री में पीडीएस (PDS) का चावल देने का एलान किया है. 2024 के जनवरी से दिसंबर 2028 तक किसी भी राशनकार्ड धारियों को चावल के लिए पैसा देना नहीं पड़ेगा. इसके लिए खाद्य विभाग ने राज्य के सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है. अब सभी राशन कार्डधारी अगले महीने से बिना पैसे खर्च किए उचित मूल्य दुकानों से चावल ले सकते है.

दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश के बाद खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस मामले में मंगलवार को सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए है. इस फैसले से प्रदेश के अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के 67 लाख 92 हजार 153 पात्र राशनकार्डधारियों को पात्रतानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क चावल मिलेगा. 

इन कैटेगरी वाले राशनकार्डधारियों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अन्त्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्डों पर अगले 5 साल तक मासिक पात्रता का चावल निःशुल्क वितरण किए जाने के तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ खाद्य और पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के राशनकार्डधारियों को अगले 5 साल तक निःशुल्क चावल वितरण कराने के निर्देश दिए हैं.

शकर नमक के लिए अभी कोई राहत नहीं 
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्त्योदय श्रेणी के 14 लाख 92 हजार 438, प्राथमिकता श्रेणी के 52 लाख 46 हजार 656, एकल निराश्रित श्रेणी के 37 हजार 708 और निःशक्तजन श्रेणी के 15 हजार 351 राशन कार्डधारियों को लाभ मिलेगा. हालाकि चावल के अलावा राशन कार्ड से मिलने वाले चना,शक्कर और नमक के लिए निर्धारित पैसे देने पड़ेंगे. इसमें कोई राहत नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- Hain Taiyaar Hum Congress Rally: कांग्रेस की “हैं तैयार हम रैली” को लेकर छत्तीसगढ़ में बनी रणनीति, नागपुर में कार्यकर्ता भरेंगे हुंकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *