Fashion

Chhattisgarh Police DRG STF CRPF arrested 13 Naxalites from Bijapur


Bijapur Naxal News Today: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बल लगातार पूरी बहादुरी के साथ कार्रवाई में जुटे हैं. इस क्रम में बीजापुर जिले में दो स्थानों से 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार (3 अगस्त) को यह जानकारी दी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से सात को रविवार (1 सितंबर) को गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जबकि छह अन्य को सोमवार (2 सितंबर) को तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. नक्सलियों के पास से कई अवैध चीजें भी बरामद हुई हैं. 

सफल अभियान में ये टीमें रही शामिल
नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG), विशेष कार्य बल (STF) और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की 202वीं बटालियन की संयुक्त टीमें, दोनों अभियानों में शामिल थीं.

नक्सलियों से बरामद हुई अवैध चीजें
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली पुरुष हैं और उनकी उम्र 20 से 55 साल के बीच है. उन्होंने बताया कि तर्रेम से गिरफ्तार नक्सलियों के पास से डेटोनेटर, बिजली के तार, लोहे की कीलें, धनुष, तीर और बैटरियां बरामद की गईं, जबकि अन्य नक्सलियों के पास से माओवादी पर्चे और प्रचार सामग्री जब्त की गई.

इन गिरफ्तारियों के साथ ही बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में इस साल अब तक 600 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बीजापुर-दंतेवाड़ा बार्डर पर 9 नक्सली ढेर
आज मंगलवार (3 सितंबर) को दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच सुबह से भीषण मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिया है. मौके पर जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. 

ये भी पढ़ें: कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की पहल, CM विष्णुदेव साय ने सुपोषण रथ को रवाना कर जनता से किया ये वादा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *