Fashion

Chhattisgarh News Paddy Worth Two Crores Went Missing From The Rice Mill In Surguja Food Department Raid On Mill Ann


Ambikapur News: सरगुजा जिला के लुंड्रा विकासखंड के ग्राम चोरकीडीह में संचालित बनभौरी राइस मिल इंडस्ट्रीज में करीब दो करोड़ के धान की अफरा-तफरी किए जाने के मामले में खाद्य विभाग की टीम ने करीब एक करोड़ 35 लाख रुपए मूल्य का चावल और धान जब्त करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा राइस मिल के संचालक सुमित गोयल के खिलाफ अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है. जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी ने बताया कि बनभौरी राइस मिल के संचालक के द्वारा 17 हजार 20 क्विंटल धान का उठाव किया गया था, जबकि मात्र 867 क्विंटल चावल ही जमा किया गया. गड़बड़ी की आशंका पर जब राइस मिल में दबिश दे उपलब्ध धान का भौतिक सत्यापन किया गया तो लगभग दो करोड़ नौ लाख 48 हजार 400 रुपये मूल्य का नौ हजार 522 क्विंटल धान कम पाया गया. 

खाद्य विभाग की दबिश में बड़ा खुलासा

इस संबंध में जब राइस मिल के संचालक और उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी मांगी गई तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका. जिससे राइस मिल के गोदाम में उपलब्ध 25 लाख 34 हजार 400 रुपये मूल्य का 1152 क्विंटल धान और एक करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपए मूल्य का 3 हजार 385 क्विंटल चावल जब्त किया गया. जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी ने बताया कि राइस मिल के संचालक सुमित गोयल के खिलाफ छग कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

धान खरीदी के अंतिम दिनों में बढ़ी शिकायतें

सरगुजा सहित संभाग में धान खरीदी की अंतिम दिनों में दलालों और बिचौलियों की सक्रियता तथा अवैध धान खपाने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं. हालांकि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार धान खरीदी की मॉनिटरिंग की जा रही है और खाद्य, मंडी विभाग के द्वारा समय समय पर अवैध धान जब्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है. मौजूदा समय में उपार्जन केंद्रों में धान लेकर बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. वहीं राईस मिलों में भी गड़बड़ी पर प्रशासन की दबिश शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: बस्तर के इस वाटरफॉल में वनवास के दौरान श्रीराम ने बिताया था समय, स्थापित किया था शिवलिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *