Fashion

Chhattisgarh News Navratri 2023 Korba District Traffic Details Chhattisgarh Police Ann


Korba News: त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही धीरे-धीरे बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही बाजार में भीड़ बढ़ेगी जो लगातार भीड़ बढ़ती चली जाएगी और दिवाली में बाजार में गहमागहमी शुरू हो जाएगी. ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान आम जनता को यातायात व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए कोरबा जिले की ट्रैफिक पुलिस ने पांच अलग-अलग पेट्रोलिंग टीम गठित की है. जो रोज शाम से देर रात तक शहर के अलग-अलग जोन में ड्यूटी करेगी और व्यवस्था को सुगम व्यवस्था बनाने का काम करेगी.

नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है. ऐसे में बाजार में भारी रौनक बढ़ेगी और लोग पूजा, पंडाल व गरबा, डांडिया करने के लिए बड़ी संख्या में निकलेंगे. साथ ही बाजार में खरीदारों की संख्या भी बढ़ेगी. खासतौर पर ऑटोमोबाइल सराफा का कारोबार भी तेज होगा. ऐसे में कोरबा शहर के प्रमुख चौक चौराहों में व मार्केटिंग के लिए लोगों की भीड़ बढ़ेगी. शहर में यातायात व्यवस्था में कहीं किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देश पर यातायात डीएसपी शिवचरण परिहार ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पांच जोन में अलग-अलग विभक्त कर दिया है. 

निहारिका से कोसाबाड़ी तक अलग-अलग टीम तैनात रहेगी
इसके लिए पांच अलग-अलग पेट्रोलिंग टीम गठित की है. जिसमें टीपी नगर से लेकर सीएसईबी चौक तक व सुनालिया चौक से पुराना बस स्टैंड तक, घंटाघर से निहारिका तक और निहारिका से कोसाबाड़ी तक अलग-अलग टीम तैनात रहेगी. जिसमें पांच एसआई स्तर के अधिकारी व उनकी टीम तैनात रहेगी.

सुनालिया चौक पर लगता है सबसे अधिक जाम
कोरबा शहर के टीपी नगर से पावर हाउस रोड जाने के लिए बड़ी संख्या में वाहनों का रेला लगा रहता है. जिसकी वजह से सुनालिया चौक में सबसे अधिक जाम की स्थिति निर्मित होती है. आम दिनों में भी वहां अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है. यातायात पुलिस को यहां जाम की स्थिति व यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिए कुछ नई पहल करने की आवश्यकता है. निश्चित तौर पर तभी आम लोगों को इस मार्ग में सुगम यातायात की व्यवस्था मिल सकती है अन्यथा हर वर्ष की तरह यहां त्योहारी सीजन में लोगों को घंटों जाम की स्थिति से जूझना पड़ेगा.

मल्टीलेवल पार्किंग बनी सफेद हाथी
नगर निगम द्वारा सुनालिया चौक के समीप लाखों की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग बनाया गया, जो कई साल बीत जाने के बाद भी अब तक सफेद हाथी बना हुआ है. वहां ना ही कोई गाड़ी पार्क करता है और ना ही किसी तरह से उसे इस्तेमाल किया जा रहा है. लाखों खर्च होने के बाद भी अब तक प्रशासन उसमें कोई ठोस पहल नहीं कर पाई है. निश्चित तौर पर जिला प्रशासन और पुलिस को त्योहारी सीजन के दौरान मल्टीलेवल पार्किंग का इस्तेमाल करने की दिशा पर ठोस पहल करनी चाहिए. ताकि आम जनता को सुगम यातायात की व्यवस्था मिल सके.

पांच टीम रहेंगी तैनात
यातायात डीएसपी शिवचरण परिहार ने बताया कि त्योहारी सीजन में शहर के 5 अलग अलग क्षेत्रों में यातायात पुलिस की 5 पेट्रोलिंग टीम डेढ़ महीने के लिए तैनात रहेगी. इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए है. आम जनता को परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर शुरू होगी धान खरीदी, चुनाव प्रक्रिया नहीं बनेगी बाधा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *