Fashion

Chhattisgarh Manendragarh Road Accident With Bus Three People Died Ann


Manendragarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ ज़िला मुख्याल के नज़दीक आज एक सड़क हादसे में तीन युवकों ने दम तोड़ दिया. हादसा बस और स्कूटी की आपने सामने की टक्कर की वजह से हुआ. प्रत्यदर्शियो की मानें तो हादसे के वक्त अनियंत्रित बस चालक ने स्कूटी सवार युवकों को सामने से अपनी चपेट में ले लिया . 

जिसके कारण ये बड़ा हादसा हुआ है. ग़ौरतलब है कि ये एक्सीडेंट मध्यप्रदेश की सरहद से लगे छत्तीसगढ़ के सिद्धबाबा पहाड़ी में हुआ है. घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौक़े पर पहुँच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

तीनों ने मौक़े पर तोड़ा दम
मनेन्द्रगढ से गुजरने वाली कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सिद्ध बाबा घाट में आज दोपहर  कोतमा की ओर से आ रही नफ़ीस बस के चालक ने स्कूटी क्रमांक MP 54 S 4918 में सवार तीन युवकों को सामने से ठोकर मार दी. बस की रफ़्तार इतनी तेज थी. कि वो जब तक नियंत्रण में आती मनेन्द्रगढ की ओर से आ रहे स्कूटी सवार को उसने सामने से अपनी चपेट म ले लिया. जिससे तीनों युवक बस के अलग अलग हिस्सों से दब गए. और तीनों ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया.

मनेन्द्रगढ में पोस्टमार्टम के लिए भेज गया
इधर एनएच पर हुए इस बड़े हादसे के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी , जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम तत्काल मौक़े पर पहुंची. मौक़े पर पहुंच कर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करके. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुक्तिधाम स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. वहीं इस हादसे को अंजाम देकर भाग रहे बस चालक को पुलिस और बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

पेट्रोल भरवाने गए थे तीनों
मनेन्द्रगढ कोतवाली थाना प्रभारी राम नारायण गुप्ता ने एबीपी न्यूज को बताया कि तीनों मृतक का नाम आसमानी , सनी और राजबलि है. जिसमें सनी मध्यप्रदेश के उमरिया का रहने वाला है. छत्तीसगढ़ के खोंगापानी स्थित अपने ससुराल आया था. आज घटना के दौरान आसमानी अपने साले सनी और राजबलि के साथ खोंगापानी से मनेन्द्रगढ आया था. लौटते वक्त ये हादसा हो गया. थाना प्रभारी राम नारायण गुप्ता के मुताबिक़ बस ड्रायवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Ambikapur News: बसों के अवैध कब्जे से नहीं मुक्त हो पाया अम्बिकापुर का गौरवपथ, बस ऑपरेटर्स ने बना रखा है अवैध ठिकाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *