Chhattisgarh Man Claims Wife Taken Hostage By His Employer In Oman, Seeks Help From Police – छत्तीसगढ़ के व्यक्ति का दावा, पत्नी को ओमान में नियोक्ता ने बनाया बंधक, पुलिस से मांगी मदद
दुर्ग:
छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को छुड़ाने के लिए पुलिस से मदद मांगते हुए दावा किया है कि उसे ओमान में उसकी नियोक्ता ने बंधक बना रखा है. व्यक्ति ने अपनी पत्नी का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें दावा किया गया है कि उसकी रिहाई के लिए दो से तीन लाख रुपये की मांग की जा रही है. दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने सोमवार को बताया कि जोगी मुकेश नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि वह काम के सिलसिले में ओमान गई अपनी पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहा है.
यह भी पढ़ें
दुर्ग जिले के निवासी मुकेश ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उसकी पत्नी दीपिका रसोइया का काम करने के लिए पिछले साल मार्च में ओमान गयी थी. व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी गुहार लगाई है. व्यक्ति ने बताया ‘वह भिलाई (दुर्ग) के एक व्यक्ति के माध्यम से हैदराबाद के एक एजेंट अब्दुल्ला के संपर्क में आई. एजेंट ने केरल से ओमान तक उसकी यात्रा की व्यवस्था की. हमें (दंपति) शुरू में सूचित किया गया था कि मेरी पत्नी एक रसोइया के रूप में काम करेगी, लेकिन उसे घर का काम करने के लिए मजबूर किया गया, ऐसा छह-सात महीने तक जारी रहा.’
मुकेश ने दावा किया कि हाल ही में दीपिका के साथ उसकी नियोक्ता ने मारपीट की थी, इसके बाद मैंने उसकी नियोक्ता, जो महिला है, से बात की और फोन पर मैंने उससे मेरी पत्नी को वापस भेजने के लिए कहा, लेकिन उसने उसकी रिहाई के लिए दो-तीन लाख रुपये की मांग की.उसने कहा ‘मैंने पुलिस से शिकायत की है. मैं प्रधानमंत्री से भी अपील करता हूं कि वह मेरी पत्नी की भारत वापसी सुनिश्चित करें.’
ये भी पढ़ें-:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)