Chhattisgarh Hyena Attacks Man, Womans Bravery Saves Husbands Life – छत्तीसगढ़: लकड़बग्घा ने शख्स पर किया हमला, महिला की बहादुरी से बची पति की जान
नई दिल्ली:
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक महिला ने लकड़बग्घों (Hyenas) के झुंड से लड़कर अपने पति की जान बचा ली. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम पांच बजे नंदू यादव अपने खेत में पानी लगाने गये थे, तभी जानवरों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, उसकी मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी सुगनी दौड़कर आई और उसे वापस खींचने की कोशिश की, लेकिन लकड़बग्घे उस पर हमला करते रहे.
यह भी पढ़ें
इस बीच महिला की नजर खेत में पड़े एक डंडे पर पड़ी. डंडे से महिला ने लकड़बग्धे के सिर पर मारा. जिससे लकड़बग्धे की मौत हो गयी. घटना में नंदू यादव को हाथ, पैर और कमर में चोट लगी है. उन्हें एक स्थानीय क्लिनिक में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मृत लकड़बग्घे को ले गए और पोस्टमार्टम के बाद उसे दफना दिया. नंदू और सुगनी कुछ महीने पहले ही माता-पिता बने थे. डॉक्टरों ने बताया कि नंदू खतरे से बाहर है.