Chhattisgarh Home Guard Police Increase In Honorarium Of Police Personnel ANN | Chhattisgarh News: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में होमगार्ड्स के लिए बड़ी खबर, बढ़ा मानदेय, जानें
Chhattisgarh Home Guard News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने 2023-24 के बजट में छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के होमगार्ड पुलिस(Home Guard Police) जवानों के रैंक के अनुसार विधानसभा(Assembly) में मानदेय बढ़ाने के घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय(Chhattisgarh Home Ministry) ने इस संबंध आदेश जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार अब होमगार्ड पुलिस जवानों को उनके मानदेय में न्यूनतम राशि में 6 हजार 300 रूपए से अधिकतम 6 हजार 420 रूपए हर महीने की बढ़ोतरी की गई है. यह वृद्धि 1 अप्रेल 2023 से मिलने वाले मानदेय पर लागू होगी.
जानिए पहले कितना मिलता था मानदेय और अब कितना मिलेगा
होमगार्ड विभाग में सेवा देने वाले पुलिस जवानों का मानदेय पहले 13 हजार 200 रुपए हर महीने था जिसमें 6 हजार 300/- की वृद्धि के साथ अब 19 हजार 500 की राशि मिलेगी. इसी तरह से लान्स नायक के मानदेय 13 हजार 350 रूपए में 6 हजार 315 रूपए की वृद्धि के साथ 19 हजार 665 रूपए, नायक के मानदेय 13 हजार 500 में 6 हजार 330 रूपए वृद्धि के साथ 19 हजार 830 रूपए , हवलदार के मानदेय 13 हजार 650 रूपए में 6 हजार 345 रूपए की वृद्धि के साथ 19 हजार 995 रूपए मिलेगा.
न्यूनतम 6 हजार 300 रूपए से लेकर अधिकतम 6 हजार 420 रूपए की गई बढ़ोतरी
कंपनी हवलदार मेजर के मानदेय 13 हजार 800 रूपए में 6 हजार 360 रूपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 160 रूपए , कंपनी क्वाटर मास्टर के मानदेय 13 हजार 800 रूपए में 6 हजार 375 रूपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 175 रूपए, स्वयंसेवी प्लाटून कमाण्डर के मानदेय 14 हजार 250 रूपए में 6 हजार 390 रुपए की वृद्धि के साथ 20 हजार 640 रूपए ,स्वयंसेवी कंपनी कमांडर के मानदेय 14 हजार 700 रूपए में 6 हजार 420 रूपए की वृद्धि के साथ 21 हजार 120 रूपए की राशि प्रतिमाह मिलेगी.