Chhattisgarh Hindi News : Several Maoists Killed In Encounter With Security Forces In Bastar – छत्तीसगढ़ : टॉप कमांडर समेत 18 नक्सली एनकाउंटर में ढेर, कई जवान भी जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली:
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है. घटना को लेकर मिली सूचना के अनुसार 18 नक्सली इस घटना में मारे गए हैं. साथ ही मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुठभेड़ में तीन जवानों के घायल होने की भी सूचना है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल में यह घटना हुई.
यह भी पढ़ें
घटना में तीन जवान हुए घायल
एडीजी नक्सलऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं. हालांकि मारे गए नक्सलियों को कितनी संख्या है इसे लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही इलाके में अब भी सर्चिंग अभियान जारी है. घटना दोपहर 2 बजे की बतायी जा रही है.
छ्त्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार जारी है अभियान
छ्त्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ हाल के दिनों में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. बस्तर क्षेत्र में एक महिला नक्सली समेत दो इनामी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था तथा सुरक्षाबलों ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि सुकमा जिले में आठ-आठ लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
नक्सल क्षेत्र में मतदान के लिए हेलीकॉप्टर से जाएंगे मतदानकर्मी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को कई हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदानकर्मियों को ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई. इस सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर और सुकमा जिलों के संवेदनशील इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और मतदान दलों को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दक्षिणी भाग में स्थित दोनों जिलों में पूर्व में चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सली हमलों की कई घटनाएं हुई हैं. बीजापुर के जिलाधिकारी अनुराग पांडेय ने बताया कि जिले में आम चुनाव के लिए कुल 245 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से अंदरूनी क्षेत्रों के 99 मतदान केंद्रों को (सुरक्षित स्थानों पर) स्थानांतरित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- :