Fashion

Chhattisgarh Former Congress Leader Accuses Bijapur MLA Of Corruption Raipur ANN


Bijapur News: बीजापुर जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहे पूर्व कांग्रेसी नेता अजय सिंह ने एक बार फिर से बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. पूर्व कांग्रेसी नेता अजय सिंह ने प्रेस वार्ता लेकर जिले में चल रहे देवगुड़ी के निर्माण और मरम्मत कार्य में अपात्र व्यक्ति को काम दिलाने के साथ करीब 1 करोड़ 39 लाख रुपये ट्राइबल विभाग के द्वारा जारी करने का आरोप लगाया है. इसमें विधायक के द्वारा 10% कमीशन खोरी करने का भी आरोप लगाया है. अजय सिंह ने जिले में  देवगुड़ी निर्माण कार्य से संबंधित दस्तावेज भी मीडिया के सामने पेश किया है.

दरअसल  रविवार (09 जुलाई) को जगदलपुर में पूर्व कांग्रेसी नेता अजय सिंह ने बीजापुर के विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक विक्रम शाह मंडावी ने सोची समझी रणनीति के तहत जिले के गांव गांव में  देवगुड़ी निर्माण में भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने बताया कि विधायक ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को एजेंसी बनाकर एक अपात्र व्यक्ति को बीजापुर जिले में देवगुड़ी निर्माण और मरम्मत का काम दिलवाया. इसके लिए बकायदा बीते 13 जून को कार्य आदेश जारी किया गया. 14 जून को राशि की मांग की गई और 15 जून को विभाग  के द्वारा अपात्र ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया गया.

अपात्र ठेकेदार को काम दिलाने का लगाया आरोप
करीब 1 करोड़ 39 लाख 65 हजार रुपए की राशि जारी की गई. पूर्व कांग्रेसी नेता अजय सिंह की मानें तो बीजापुर विधायक ने इस काम के एवज में 10% कमीशन खोरी की है. उन्होंने बताया कि देव गुड़ी निर्माण कार्य और मरम्मत का कार्य सभी पंचायतों में जारी की जा सकती थी, लेकिन सोची-समझी रणनीति के तहत विधायक ने एक अपात्र ठेकेदार को काम दिलवाया और पूरे पैसे का आहरण भी करा लिया. अजय सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने बीजापुर के कलेक्टर और सिटी कोतवाली में कर जांच की मांग की है.

वहीं उन्होंने बस्तर के कमिश्नर को भी इसकी शिकायत करने की बात कही है, और इस मामले में जांच और कार्यवाही नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अजय सिंह के निशाने पर बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी है. इससे पहले भी अंदरूनी राजनीति और कथित भ्रष्टाचार का आरोप अजय सिंह  बीजापुर विधायक पर लगा चुके हैं.

आरोपों को बताया निराधार
इधर बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने अजय सिंह के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. विक्रम मंडावी ने बताया कि अजय सिंह द्वारा पार्टी विरोधी काम करने की वजह से उन्हें कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है, जिससे वे नाराज चल रहे है, इसलिए कुछ भी आरोप लगा रहे है. इससे पहले भी उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार साबित हुए हैं वही एक बार फिर उन्होंने उन पर झूठा आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सेल्फी लेने से नाराज गुस्सेल हाथी ने युवक की पैर से कुचलकर ले ली जान, जमकर मचा रहा उत्पात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *