Chhattisgarh Fire Accident Fire breaks out in Durg Oil Paint Factory Durg Police News
Durg News Today: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सोमवार (1 अप्रैल) देर शाम एक ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से लपटों को देखा जा सकता था. आग की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए.
मौके से किसी ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
#WATCH | Chhattisgarh: Fire breaks out at a chemical factory in Durg district. pic.twitter.com/mrSoIDVn6K
— ANI (@ANI) April 1, 2024
दरअसल, दुर्ग ऑयल पेंट फैक्ट्री में सोमवार देर शाम आग लग गई है. इसकी सूचना मिलते ही आनन फानन में स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. अग्निशम विभाग की टीम ने दमकल की कई गाड़ियों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रही. फैक्ट्री में आग की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. इस हादसे में किसी भी प्रकार जनहानि नहीं हुई है.
टैंकर आगे पीछे करने से लगी आग
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दुर्ग एसपी हरीश पाटिल ने बताया कि क्षेत्र के इस ऑयल पेंट फैक्ट्री में एक टैंकर सामान लेकर आया था. किसी विषय विशेष कारण से टैंकर को आगे पीछे किया जा रहा था, इसी दौरान पहले टैंकर में आग लग गई, फिर धीर- धीरे आग का दायरा बढ़ने लगा. उन्होंने बताया कि इस हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची.
फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक
दमकल की गाड़ियों के द्वारा आग को बुझाने की कोशिश की गई. पुलिस के मुताबिक, आग लगने की घटना के बाद फैक्ट्री के अंदर से सभी लोग बाहर सुरक्षित निकल गए. इस हादसे में फैक्ट्री में रखा काफी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गया है.
#WATCH | Durg, Chhattisgarh: City SP Harish Patil says, “It was an oil paint factory. A tanker that had come here caught fire and later spread to the factory…There’s a loss of property but no loss of life has been reported till now.” pic.twitter.com/0fkKTMW6La
— ANI (@ANI) April 1, 2024
एसपी हरीश पाटिल ने बताया कि ऑयल पेंट फैक्ट्री में आग लगने की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के अंदर होने की सूचना नहीं मिली. उन्होंने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए निश्चित रुप से कहा जा सकता है कि इसमें काफी माल का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में झोंकी ताकत, बस्तर में इस दिन चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी