Chhattisgarh Elections 2023 PM Narendra Modi To Visit Raigarh And Address Public Rally Ann
PM Modi Chhattisgarh Visit: विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व का छत्तीसगढ़ में डेरा जम गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 14 दिन में दो बार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरा करने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल हुआ है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया तो लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर ही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ जिले के दौरे पर आने वाले है. इसमें पीएम मोदी शासकीय कार्यक्रम के साथ एक बड़ी आम सभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिला के दंतेश्वरी मंदिर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 16 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरगुजा संभाग के जशपुर में बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 28 सितंबर को दोनों परिवर्तन यात्रा बिलासपुर में महामाया माता के दर्शन के बाद पूरी होने वाली है. इसमें भी पीएम मोदी शामिल होंगे.
14 सितंबर को रायगढ़ में पीएम मोदी की बड़ी आम सभा
पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू हो गई है. बुधवार को रायगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों के बीच मीटिंग हुई है. इसमें पीएम मोदी की सभा और कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ को लेकर मीटिंग को गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव में परिवर्तन करेगी. दोनों यात्रा का समापन बिलासपुर में होगा और 28 सितंबर को पीएम मोदी बिलासपुर आएंगे. 14 सितंबर को पीएम मोदी का रायगढ़ आगमन होगा. इसमें कुछ शासकीय शिलान्यास के कार्यक्रम होंगे. उसके बाद एक विशाल आम सभा होने वाली है.
जेपी नड्डा और अमित शाह भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. इसके अलावा अरुण साव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की जनता महसूस कर रहा है कि सीएम भूपेश बघेल की सरकार ने उन्हें ठगने का काम किया और छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है. इस लिए छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन चाहती है.
उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बीजेपी 2 परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है. पहली यात्रा 12 सितंबर को दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा से निकलने वाली है. इसका शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में 1728 किलोमीटर की यात्रा होगी
आपको बता दें कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत दंतेवाड़ा से होगी और 16 दिन में 1,728 किमी का सफर तय करेगी और तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुंचेगी. यात्रा के दौरान 45 आमसभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे. इस पहली यात्रा के संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा होंगे.
उत्तर छत्तीसगढ़ में 1261 किलोमीटर की यात्रा होगी
दूसरी यात्रा, जो 16 सिंतबर को जशपुरनगर से शुरू होगी. दूसरी यात्रा 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी. इस दौरान 39 आमसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और 2 रोड शो होंगे. दोनों ही यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा.
ये भी पढ़ें- Korba News: हाथी को आया गुस्सा, बिजली के चार पोल गिराए, गांव में छाया अंधेरा; इलाके में फैली दहशत