Chhattisgarh Elections 2023 Pm Narendra Modi Claims Congress Will Be Defeated In Assembly Polls
Chhattisgarh News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और राजस्थान (Rajasthan) में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) का सफाया हो जाएगा. इन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं.
तेलंगाना के तूपरान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इन तीन राज्यों में अपने चुनाव प्रचार अभियान को याद किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तीन राज्यों में देखा है कि वहां ‘इंडी अलायंस’ (इंडिया’ गठबंधन) का सफाया हो जाएगा. वहां की महिलाएं, किसान कांग्रेस पार्टी को उखाड़ फेंकने वाले हैं.’’
कांग्रेस और बीआरएस एक-दूसरे की कार्बन कॉपी
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने पूछा कि क्या तेलंगाना को ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है, जो लोगों से नहीं मिलते. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हो या बीआरएस, उनकी पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद और खराब कानून व्यवस्था है और वे एक-दूसरे की ‘कार्बन कॉपी’ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस, केसीआर एक समान, दोनों से रहो सावधान.’’
वादे कर तोड़ देते हैं केसीआर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने केसीआर पर हमला करते हुए कहा, ”केसीआर की आदत झूठे वादे कर उसे तोड़ देने की है. केसीआर ने दलित सीएम का वादा करके तोड़ दिया, केसीआर ने दलित बंधु योजना का वादा कर तोड़ दिया, दो बेड रूम वाले घर का वादा कर तोड़ दिया. युवाओं का रोजगार का वादा कर तोड़ दिया. केसीआर ने किसानों को पानी का वादा कर तोड़ दिया. स्किल का वादा किया और केवल स्कैम दिया.”
केसीआर ने फार्महाउस से चलाई सरकार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”तेलंगाना को ऐसा सीएम चाहिए जो कि सचिवालय भी न जाए. 10 साल तक फार्महाउस से सरकार चलाने वाले केसीआर के लिए तेलंगाना के फार्मर ने तय कर लिया है कि उनको स्थायी तौर पर फार्महाउस भेज देंगे.” तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- Dhamtari: चुनाव खत्म होते बढ़ने लगी तस्करों की गतिविधि, धमतरी में 16 लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार