Chhattisgarh Elections 2023 Congress Won 11 Out 16 Elections And Bypolls In Janjgir Champa Ann | Chhattisgarh Elections: जांजगीर-चांपा सीट जहां से 11 बार कांग्रेस को मिली जीत, जानें
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय की तत्कालीन चांपा (Champa) और अब जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa_ विधानसभा सीट में एक उप चुनाव सहित अब तक 16 बार चुनाव हो चुके हैं जिनमें 11 बार कांग्रेस जीती है. जिनमें एक उपचुनाव सहित पहले तीन चुनाव में रामकृष्ण राठौर और बिसाहूदास महंत, उनके बेटे चरणदास महंत (Charandas Mahant) और बीजेपी (BJP) के नारायण चंदेल (Narayan Chandel) ने तीन-तीन बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.
छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) राज्य बनने के बाद दो बार फिर कांग्रेस को यहां का प्रतिनिधित्व मिला है. इस क्षेत्र में सर्वाधिक लीड लेने का रिकार्ड डॉ. चरणदास महंत के नाम है. चांपा विधानसभा के पड़ोस में बलौदा (Baloda) विधानसभा सीट हुआ करती थी. जिसमें सबसे कम उम्र का विधायक बनने का रिकार्ड लखेश्वर पालीवाल के नाम है.
पालीवाल की उम्र कम होने पर फिर हुए थे चुनाव
सन 1962 में कांग्रेस ने ताहिर भाई को टिकट दी थी. जनसंघ ने यहां से जीवनलाल साव को उम्मीदवार बनाया था. कुल 60293 वोटर्स में 30.10 फीसदी ही मतदान हुआ था. जिसमें जनसंघ के जीवनलाल ने 9826 वोट प्राप्त कर कांग्रेस के ताहिर भाई को 382 मतों के अंतर से हराया था. ताहिर को 9444 वोट मिले थे. सन् 1952 में बलौदा विधानसभा सीट अस्तित्व में थी. जहां से कांग्रेस उम्मीदवार जांजगीर के लखेश्वरलाल पालीवाल विधायक बने लेकिन उनकी उम्र कम हो के कारण फिर से चुनाव हुआ. जिसमें महादेव पालीवाल निर्वाचित हुए. 1954 में लखेश्वर लाल पालीवाल फिर से बलौदा विधानसभा के विधायक चुने गए. जिनके पास विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक बनने का रिकार्ड है.
महंत परिवार के नाम कई रिकार्ड
चांपा विधानसभा सीट में 1967 से 1993 तक एक चुनाव को छोड़ दिया जाए तो महंत परिवार का दबदबा रहा है. यहां से जनता लहर 1977 में भी बिसाहूदास महंत ने जनता पार्टी से टुंडीलाल थवाईत को हराया था. इससे पहले वे 1967 और 1972 में भी विजयी रहे थे. उनके निधन के बाद 1980 में उनके बेटे चरणदास महंत यहां से विधायक निर्वाचित हुए. वे चार में से तीन चुनाव में विजयी रहे. उनके नाम सर्वाधिक मत प्राप्त प्रत्याशी 69.03 सर्वाधिक मतांतर से विजयी प्रतिभागी 17200 मत का रिकार्ड रहा है. 1980 में अपने पहले चुनाव में उन्होंने भाजपा के बलिहार सिंह को हराया. डॉ. महंत को 42665 व बलिहार सिंह को 10903 वोट मिले थे. बलिहार सिंह को प्राप्त वोट से ज्यादा भी मतों का अंतर था.