Chhattisgarh Durg Police Bombay Housing Colony Raided With Heavy Police Force Ann
Durg Police Raid News: छत्तीसगढ़( Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को करीब अब 4 महीने ही बचे हुए हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ की पुलिस अब एक्टिव नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने 23 जुलाई रविवार के सुबह 4 बजे दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा (Shalabh Kumar Sinha) के निर्देश पर एडिशनल एसपी शहर संजय कुमार ध्रुव के साथ बॉम्बे आवास कॉलोनी में 250 से अधिक पुलिस फोर्स के साथ लोगों और घरों की चेकिंग की. इस दौरान कई आदतन अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.
250 पुलिसकर्मियों ने कॉलोनी को घेरा
इस चेकिंग में दुर्ग पुलिस के 8 राजपत्रित अधिकारी, 18 थाना प्रभारी सहित 250 से अधिक जवानों द्वारा अलसुबह 4 बजे से बॉम्बे आवास कॉलोनी में सरप्राइज जांच की गई. जिसमे सभी दल-बल के साथ सभी कॉलोनी में जांच की गई. इस जांच के दौरान 13 से अधिक संदिग्ध पकड़े गए. जिसमें 8 आदतन चोर, 3 शराब कोचिए, वारंटी, गुंडे, बदमाश आदि गिरफ्तार किया गया है. जिनकी जांच थाना मोहन नगर के द्वारा की जा रही है. इसके साथ अन्य संदिग्धों को पकड़ कर थाना मोहन नगर में लाया गया है.
ये आरोपी भी हुआ गिरफ्तार
जांच में कई वाहन ऐसे भी पाए गए हैं जिनका मालिक का अता पता नहीं लगा है. उन संदिग्ध 6 वाहन को भी जब्त कर थाने में लाया गया है. जिसमें 4 वाहन चोरी के पाए गए है. जिसमें कार्रवाई जारी है. सरप्राइज चेकिंग के दौरान थाना मोहन नगर के धारा 307 के फरार आरोपी को भी बॉम्बे आवास से गिरफ्तार किया गया और धारा 354 का वारंटी भी इस सरप्राइज चेकिंग अभियान में पकड़ा गया है.
शिकायत मिलने पर की गई कार्रवाई
एडिशनल एसपी दुर्ग शहर संजय ध्रुव ने बताया कि काफी दिनों से बॉम्बे आवास से कई शिकायतें आ रही थी. जैसे कई संदिग्ध लोग के आने-जाने और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर 8 राजपत्रित अधिकारी, 18 थाना प्रभारी और 250 पुलिस जवान एक साथ जाकर पूरे कॉलोनियों को घेर कर सरप्राइज चेकिंग किया गया. जिसमें कई संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हाफ मर्डर और 354 के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस की ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Elections 2023: सीएम बघेल आज से युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात, सुनेंगे उनकी समस्याएं और लेंगे सुझाव