Chhattisgarh Congress Demands BJP State President Arun Sao Arrest Over Kumari Selja Fake Viral Letter Election 2023 ANN
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर यानी शुक्रवार को होने वाला है. चुनावी शोरगुल बुधवार (15 नवंबर) की शाम को थम गया लेकिन चुनावी सरगर्मी अभी भी तेज है. कांग्रेस ने बीजेपी पर फर्जी लेटर वायरल करने का आरोप लगाया है. इसमें एक वायरल सर्वे का जिक्र है, जिससे विधानसभा चुनाव प्रभावित हो सकते हैं. इसके साथ कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की गिरफ्तारी की मांग की है. इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने भी तंज कसा है.
वायरल लेटर पर कांग्रेस ने थाने में की शिकायत
दरअसल, गुरुवार को रायपुर के सिविल लाइन थाने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान कांग्रेस ने कहा, ‘हमारे संज्ञान में आया है कि कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा के फर्जी लेटरहेड पर फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. यह पत्र तथाकथित रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखना बताया जा रहा है. इसमें चुनाव के परिणामों को लेकर एक मनगढ़ंत आकलन किया गया है और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम से भी दुष्प्रचार किया जा रहा है. हमें शक है कि यह कारनामा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पार्टी का चुनाव प्रचार संभाल रही कंपनी ‘वराहे’ द्वारा किया गया है. क्योंकि इस तरह के कुत्सित प्रयास और हथकंडे भारतीय जनता पार्टी ही अपनाती रही है.’
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को अरेस्ट करने की मांग
कांग्रेस की ओर से कहा गया है, ‘हमारी प्रभारी कुमारी सैलजा के नाम से फर्जी पत्र फर्जी सर्वे रिपोर्ट बनाकर हमारे राष्ट्रीय प्रभारी के सी वेणुगोपाल भेजने की झूठी पत्र को वायरल किया गया है. इसे बीजेपी ने वायरल किया है पूरी आशंका है. इस लिए सिविल लाइन थाने में शिकायत किया है. हमारी मांग है कि इसमें तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की जाए और जो लोग बीजेपी का सोशल मीडिया देख रहे है. जिनपर आशंका है उनका नाम भी शिकायत पत्र में दिया है. अगर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. जो लोग भी इस फर्जी पत्र को और प्रचारित करेंगे हम उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाएंगे.’
सीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ियों की ताकत का एहसास उन्हें अभी भी नहीं
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है उन्होंने लिखा कि 2018 में इन्होंने एक फर्जी लेटर जारी किया था, उसी दिन मैंने कह दिया था, भाजपा हार मान चुकी है. आज उन्होंने फिर से वही कुकृत्य करने की कोशिश की है. साथियों! लिख लो 2018 से बड़ी जीत 2023 में होने जा रही है. छत्तीसगढ़ियों की ताकत का एहसास उन्हें अभी भी नहीं है.हालाकि खबर लिखे जाने तक बीजेपी की इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं आई है. उनका पक्ष लेने का प्रयास किया जा रहा है.
वायरल लेटर के सर्वे में क्या है?
आपको बता दें कि वायरल लेटर में एक सर्वे का जिक्र किया गया है. इसमें 28 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच सर्वे करवाया जाने की बात लिखी गई है. 1 लाख 95 हजार लोगों के सैंपल यानी प्रति विधानसभा 2 हजार लोगों का सैंपल लिया गया. इसमें वोट शेयर का ग्राफ है इसके अनुसार कथित तौर पर बीजेपी की बढ़त दिख रही है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: चुनाव के बीच 33 हजार लीटर शराब जब्त, सरकारी दुकानों पर भी हो रही चेकिंग