Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Jan Darshan program 13 topper students got 2 lakh Rupees each
Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) के निवास पर गुरुवार (4 जुलाई) को दूसरे हफ्ते के जनदर्शन कार्यक्रम में भी नागरिकों में जबरदस्त उत्साह रहा. मुख्यमंत्री साय से मुलाकात करने और अपने आग्रह-अनुरोध के लिए प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग आए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने श्रमवीरों के मेधावी बच्चों को दो-दो लाख रुपये के चेक भी दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने निवास परिसर में अपनी मां के नाम दहीमन का पौधा भी लगाया.
मुख्यमंत्री निवास में हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया था, जिसका नागरिकों ने लाभ उठाया. इस कार्यक्रम में अनेक ऐसे लोग मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहने आए थे, जो पिछले जनदर्शन में आए थे और उनके अनुरोधों का तुरंत निराकरण भी हो गया था. गुरुवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना’ के अंतर्गत 13 बच्चों को दो-दो लाख रुपये के चेक दिए गए. इसमें से एक लाख रुपये प्रोत्साहन के रूप में और एक लाख रुपये स्कूटी खरीदने के लिए दिए गए.
CM ने की मां के नाम पौधा लगाने की अपील
इन बच्चों ने दसवीं और बारहवीं में 2023-24 के टॉप-10 लिस्ट में स्थान बनाया है. यह सभी श्रमवीरों के बच्चे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आवास पर अपनी मां के नाम दहीमन का जो पौधा रोपा वह अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. यह पौधा सरगुजा अंचल में पाया जाता है. मुख्यमंत्री ने लोगों से भी मां के नाम अपने-अपने निवास या गांव में पौधा रोपने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल के मन की बात कार्यक्रम में लोगों से एक पेड़ मां के नाम मुहिम में शामिल होने की अपील की थी.
इस बार के जनदर्शन में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे भी लोग शामिल हुए, जो पिछले बार के जनदर्शन में भी आए थे, तब उनके आवेदनों का निराकरण मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल कर दिया गया था. इन लोगों ने तुरंत कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. इनमें दिव्यांग भी शामिल थे, जिन्हें सीएम साय के निर्देश पर ट्रायसाइकिल और अन्य उपकरण तत्काल उपलब्ध कराए गए थे. कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया. खून जांच, बीपी की जांच, शुगर और अन्य आम बीमारियों की जांच की सुविधा शिविर में उपलब्ध कराई गई थी.