Fashion

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai gave 1.5 lakh check disabled girl for treatment in Jan Darshan program ANN


Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनदर्शन कार्यक्रम में गुरुवार (4 जुलाई) को अपनी नातिन का इलाज कराने की आस लेकर पहुंचे दोहत राम विश्वकर्मा को बड़ा सहारा मिला है. मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि जनदर्शन में एक 10 साल की दिव्यांग बच्ची दिव्या विश्वकर्मा बैठी हुई है, जिसके हाथ में विकृति है. बच्ची के परिवार की माली हालत खराब होने की वजह से उसका इलाज नहीं हो पा रहा है. जबकि डॉक्टर्स का कहना है कि उसके हाथ का ऑपरेशन करके उसे ठीक किया जा सकता है.

ऐसे में इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने तत्काल बच्ची को मंच में बुलाया. सीएम ने बच्ची के परिजनों से पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को तत्काल आर्थिक सहायता के निर्देश दिये. इसके बाद एक घंटे के भीतर मुख्यमंत्री ने खुद बच्ची को डेढ़ लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान बच्ची के परिवार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर उन्हें अपनी परेशानी बताई. 

बच्ची को क्या हुआ है?
बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी नातिन दिव्या विश्वकर्मा जब तीन साल की थी तो उसे गेहूंआ सांप ने काट लिया था,  जिससे उसका दायां हाथ गलने लगा. जड़ी बूटियों से इलाज करने पर घाव तो सूख गया, लेकिन दायां हाथ विकृत हो गया. उसका इलाज करने के लिए वो लोग राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में डॉक्टर से मिले, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दिव्या का दो ऑपरेशन करना पड़ेगा, तब उसके हाथ की विकृति ठीक हो जाएगी. पर इस ऑपरेशन में लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का खर्च आएगा.

दिव्या के पिता त्रिवेंद्र ग्राम बैजनपुरी, भानुप्रतापपुर में रहते हैं, जो खेती-किसानी का काम करते हैं. ऐसे में वह इतना बड़ा खर्च नहीं उठा सकते थे. अब मुख्यमंत्री ने उनकी परेशानी को सुना और अधिकारियों को दिव्या के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश के एक घंटे के भीतर दिव्या के इलाज के लिए चेक जारी कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय के जनदर्शन कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे लोग, मेधावी बच्चों को मिले 2-2 लाख रुपये



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *