Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel On Smriti Irani Said Central Minister Has Rahul Gandhi Phobia | Chhattisgarh Politics: केंद्रीय मंत्री पर CM भूपेश बघेल का तंज, बोले
Chhattisgarh News: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने संसद में आरोप लगाया था कि आदिवासियों के विरोध के बावजूद कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने कोयला ब्लॉक अडानी को दे दिया. इसपर अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को राहुल गांधी फोबिया हो गया है. इस वजह से वह हर समय राहुल गांधी की ही बातें करती रहती हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चंपा में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘भरोसे का सम्मेलन’ में कहा कि, ‘स्मृति ईरानी की स्मृति ठीक नहीं रही. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर अडानी को जमीन देने का आरोप लगाया. राहुल गांधी अडानी का विरोध करते हैं और हम अडानी को जमीन देंगे? स्मृति ईरानी को राहुल गांधी फोबिया है.’
स्मृति ईरानी की स्मृति ठीक नहीं रही। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर अडानी को जमीन देने का आरोप लगाया। राहुल गांधी अडानी का विरोध करते हैं और हम अडानी को जमीन देंगे?…स्मृति ईरानी को राहुल गांधी फोबिया है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल pic.twitter.com/VUYq48isIX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
‘पीएम मोदी ने मणिपुर पर कुछ नहीं बोला’
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस कार्यक्रम में कहा कि, पीएम मोदी ने संसद में मणिपुर पर कोई जवाब नहीं दिया. जबकि मणिपुर में दो सौ से अधिक लोग मारे गए, पांच हजार लोग घायल हुए, पांच हजार घर जला दिए गए और 50 से 60 हजार लोगों को लोगों को शिविरों में रहना पड़ रहा है. इसके बजाए वह नेहरू और कांग्रेसी नेताओं का मखौल उड़ाते रहे. पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने सबकुछ किया है.
‘पीएम मोदी मणिपुर जाने से डर रहे’
क्या बिजली, स्कूल सभी कुछ मोदी के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में आए हैं? मोदी और शाह उन सरकारी स्कूलों में पढ़े हैं, जिन्हें कांग्रेस ने खड़ा किया. क्या वे लंदन या ऑक्सफोर्ड में पढ़े हैं और वे हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया? इस दौरान खरगे ने कहा कि भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग है, जो मांगोगे वो मिलेगा. पीएम मोदी ने मणिपुर की घटना की छत्तीसगढ़ से तुलना की है. यह राज्य के लोगों का अपमान है. पीएम मोदी मणिपुर जाने से डर रहे हैं. वह चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे लेकिन मणिपुर नहीं गए.