Fashion

Chhattisgarh Civil Society Issued Legal Notice To Navjot Singh Sidhu And His Wife Navjot Kaur Sidhu Cancer ANN


Chhattisgarh Civil Society Notice To Navjot Singh Sidhu: छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को लीगल नोटिस जारी किया है. ये नोटिस नवजोत सिंह सिद्धू के उस दावे के खिलाफ भेजा गया है, जिसमें उन्होंने कैंसर के इलाज को लेकर घरेलू नुस्खों का जिक्र किया था. इस नोटिस में कहा गया है कि 7 दिनों के भीतर इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें और माफी मांगे अन्यथा 100 मिलियन डॉलर (850 करोड रुपए) का क्षतिपूर्ति दावा किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने कहा, ”हमने सिद्धू दंपति पर 850 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. डॉक्टर सोलंकी का कहना है नवजोत सिंह सिद्धू देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. 4 स्टेज पर कैंसर आयुर्वेद पद्धति से ठीक हो सकता है, यह सरासर गलत है और उनको देश की जनता से माफी मांगना चाहिए. नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से दी गई गलत जानकारी से देश की कई जिंदगियां खतरे में हो सकती हैं”

डॉक्टर कुलदीप सोलंकी के बयान के बाद सियासत तेज

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के डॉक्टर कुलदीप सोलंकी के बयान के बाद अब रायपुर से लेकर दिल्ली तक इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में भी इस नोटिस के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अलग-अलग पक्ष रखे हैं. बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक डॉक्टर जेपी शर्मा का कहना है कि डॉ. कुलदीप को इस तरह से किसी भी चिकित्सा पद्धति को चैलेंज नहीं करना चाहिए कई बार अलग-अलग पैथी से कई गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो जाता है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कहा था?

पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल में कैंसर के इलाज को लेकर बयान दिया था. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था. सिद्धू ने अपने बयान में दावा किया था कि हल्दी, नीम और नींबू के नियमित सेवन यानी घरेलू डाइट से उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot kaur) के फोर्थ स्टेज का कैंसर 40 दिन में ठीक हो गया.

ये भी पढ़ें:

रायपुर में बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी, पर्यटन विकास के लिए केंद्र से मिली 147 करोड़ की मंजूरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *