Chhattisgarh Bijapur and Kanker 30 Naxalites killed Amit Shah said country is going Naxal free before 31 March next year | छत्तीसगढ़ में 30 नक्सली ढेर, अमित शाह बोले
Anti Naxal Campaign: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलमुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां और जवान लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी के तहत छत्तीसगढ़ के बीजापुर एवं कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए. इस घटना में एक जवान भी शहीद हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार (20 मार्च) को ये जानकारी दी है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में और कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए और एक जवान शहीद हुआ, जबकि चार अन्य नक्सली कांकेर जिले में मारे गए. उन्होंने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गंगालूर थाने से नक्सल रोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल को रवाना किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान आज सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 26 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हुआ है.
मुठभेड़ और खोजी अभियान जारी
कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि आज सुबह कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर जंगल में एक और मुठभेड़ हुई, जब डीआरजी और सीमा सुरक्षा बल का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर निकला था. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद चार नक्सलियों के शवों के अलावा स्वचालित हथियार भी बरामद किए गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन को बड़ी सफलता करार दिया और दावा किया कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है.
‘नक्सलियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति’
अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए’. उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच (बिना कोई रहम किए) से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल-मुक्त होने वाला है’.
ये भी पढ़ें: