Fashion

Chhattisgarh Bears killed two people including girl by attacking in Gaurela-Pendra-Marwahi


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं का आतंक है. भालुओं के झुंड ने हमला कर दो लोगों की जान ले ली और चार अन्य को घायल कर दिया. मरने वालों में एक लड़की शामिल है.

अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 24 घंटे के दौरान बेलझिरिया गांव में भालुओं ने दो बार हमला किया. हमले में 13 वर्षीय विद्या केवट और 32 वर्षीय सुक्कूल प्रसाद की मौत हो गई. भालुओं के हमले में चरणसिंह खेरवार और रामकुमार घायल हो गए.

दूसरी तरफ करगीकला गांव में भी भालुओं का आतंक देखने को मिला. भालुओं ने हमला कर सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड को घायल कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम बिहान लाल केवट की बेटी विद्या बकरी चराने घर से खेत की ओर गई थी. जाने के दौरान उसका सामना भालू से हो गया. भालू ने लड़की पर हमला कर दिया. घटना में लड़की की मौत मौके पर हो गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी.

इस जिले में भालुओं के झुंड ने मचाया आतंक

आज सुबह बेलझिरिया गांव में भालुओं के झुंड ने आतंक मचाया. चरणसिंह, रामकुमार और सुक्कुल प्रसाद मशरूम एकत्र करने खेत गए थे. घात लगाये बैठे भालू ने ग्रामीणों पर धावा बोल दिया. घटना में सुक्कूल प्रसाद ने मौके पर दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल चरण सिंह और रामकुमार को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.

मरवाही वन मंडल में 20 से ज्यादा किये हमले

अधिकारियों ने बताया कि करगीकला गांव निवासी सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड खेत देखने गए थे. खेत से निकलकर भालुओं ने दोनों ग्रामीणों पर हमला कर दिया. हमले में दोनों ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गयी. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मरवाही वन मंडल में पिछले डेढ़ माह के दौरान हमले की 20 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़ में NIA का बड़ा एक्शन, कांकेर के 6 गांवों में छापेमार कार्रवाई, ग्रामीणों से पूछताछ जारी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *