Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Vishwa Hindu Parishad’s 3 Day Meeting In Raipur Starts From Today Ann
Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव(Chhattisgarh assembly election) होने वाले है. 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव(Loksabha election) के लिए कैंपेन तेज हो जाएगा. ऐसे वक्त में विश्व हिंदू परिषद(VHP) किस तरह के अभियान चलाने वाली है. किन मुद्दों पर वीएचपी को काम करना है. इसकी रणनीति बनाने के लिए रायपुर में आज (24june) से 26 जून तक वीएचपी(VHP)की राष्ट्रीय बैठक होने वाली है. इसमें शामिल होने के लिए VHP के सैकड़ों पदाधिकारी छत्तीसगढ़ आ रहे है.
रायपुर में जुटेंगे देशभर VHP के पदाधिकारी
दरअसल विश्व हिन्दू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की 3 दिवसीय बैठक आज (24 June) शुरू होने वाली है. 24 से 26 जून तक रायपुर(Raipur) के माहेश्वरी भवन में कई प्रस्तावों, राष्ट्रीय मुद्दों पर मंचन होगा. इसके साथ अगले साल वीएचपी(VHP) गठन को 60 साल पूरे होने वाले है. इसके लिए भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. वहीं 2023 में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव(Chhattisgarh assembly election) और 2024 में लोकसभा चुनाव(Loksabha election) है. इस लिहाजा इस बैठक को काफी खास माना जा रहा है.
इन मुद्दों पर होगी बैठक में मंचन
बैठक की जानकारी देते हुए विहिप(VHP) के केन्द्रीय महा-मंत्री मिलिंद परांडे(Millind parandey) ने बताया कि संगठन के 60 साल(60years) पूरे होने वाले है. संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी. इसके साथ धर्मांतरण, लव जेहाद, गो हत्या व मंदिरों की सरकारी अधिगृहण से मुक्ति के लिए मंथन करेगी. उन्होंने बताया कि बैठक में विश्व हिंदू परिषद(VHP) के अध्यक्ष डॉ आर एन सिंह(Dr R N Singh), केन्द्रीय कार्याध्यक्ष सीनियर एडवोकेट आलोक कुमार के और इसके अलावा देश भर से लगभग 200 विहिप(VHP) पदाधिकारी शामिल होंगे.
साधु संत देशभर में करेंगे जन जागरण यात्रा
विहिप के केन्द्रीय महा-मंत्री मिलिंद परांडे ने यह भी बताया कि इस बैठक में संगठन के विस्तार के साथ सदस्यों की संख्या 72 लाख से 1 करोड़ तक ले जाने के लिए योजना बनाई जाएगी. अभी पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद(VHP) की 65 हजार समितियां है. जिनको 1 लाख तक ले जाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया की पिछली बैठक में केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल ने निर्णय लिया है कि सभी संत देश भर में घर घर जा कर हिन्दू समाज का जन-जागरण करेंगे और बजरंग दल(Bajrang dal) के कार्यकर्ता शौर्य यात्राएं निकालेंगे.