Chhattisgarh Assembly Elections 2023 PM Narendra Modi Bastar Visit Address Parivartan Mahasankalp Rally Sabha Ann
PM Narendra Modi Bastar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बस्तर पहुंच रहे हैं, जहां वे जगदलपुर के लालबाग मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री ने विशेष विमान से सुबह 8:35 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरी. सुबह करीब 11:15 मिनट पर पीएमन जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से लालबाग पहुंचेगे, सुबह 11.30 बजे सरकारी कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे. शिलान्यास और लोकार्पण का ये कार्यक्रम 35 मिनट तक चलेगा.
सरकारी कार्यक्रम के बाद 11:35 मिनट पर प्रधानमंत्री लालबाग से रवाना होंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे चुनावी सभा और परिवर्तन संकल्प रैली में शामिल होंगे. दोपहर 12:50 पर पीएम की सभा खत्म होगी. इसके बाद पीएम कर्नाटक के लिए रवाना होंगे. पीएम नगरनार में बने एनएमडीसी स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे. करीब 23,800 करोड़ की लागत से इस प्लांट को तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री कुल 26 हजार करोड रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसमें अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का उन्नयन, रेलवे दोहरीकरण अंतागढ़ से रायपुर तक नई रेल लाइन का लोकापर्ण और डिमरपाल मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगे.
दंतेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
बीजेपी ने जगदलपुर में होने वाले कार्यक्रम का नाम ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ रखा है. बीजेपी पदाधिकारियों का दावा है कि इस सभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटेगी,सभा के लिए तीन वाटर प्रुफ विशाल डोम बनाए गए हैं. भीड़ को देखते हुए लालबाग मैदान के बड़े हिस्से को तारों से घेरा गया है. वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले साल 2018 में लालबाग मैदान में पीएम मोदी की सभा हुई थी. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बस्तर प्रवास के दौरान बस्तर की कुलदेवी माँ दंतेश्वरी मंदिर पहुचकर दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे और बस्तर राजमहल भी पहुंचेंगे, हालांकि इस कार्यक्रम को प्रोटोकॉल में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि देर रात ही यह कार्यक्रम तय किया गया है.