Fashion

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 PM Modi Kanker Meeting Said After Seeing Sketch Of Student Definitely Write Letter Ann | Chhattisgarh Election 2023: 5वीं कक्षा की छात्रा के स्केच के मुरीद हुए PM मोदी, आकांक्षा बोलीं


Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा मंच से एक बच्ची के हाथ में अपनी तस्वीर देख, बच्ची की खूब तारीफ की. पीएम मोदी ने मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से बच्ची के हाथ से तस्वीर लेकर, उसके पीछ बच्ची के घर का पता लिख कर उन्हें देने को कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बच्ची को चिट्ठी जरुर लिखेंगे. 

दरअसल, कांकेर शहर के सुभाष नगर के रहने वाले दिनेश ठाकुर अपनी 10 साल की बेटी आकांक्षा ठाकुर को लेकर प्रधानमंत्री के सभा में पहुंचे हुए थे. प्रधानमंत्री के कांकेर आने की जानकारी मिलने के बाद पांचवी कक्षा की छात्रा आकांक्षा ठाकुर ने एक दिन में प्रधानमंत्री की स्केच बनाई. प्रधानमंत्री मोदी जब सभा को संबोधित कर रहे थे, इसी बीच बच्ची ने खुद के द्वारा बनाई गई स्केच प्रधानमंत्री मोदी को सभा स्थल से दिखाई. स्केच पर प्रधानमंत्री की नजर पड़ते ही उन्होंने कहा कि बेटी मैंने तस्वीर देखी है. बढ़िया काम करके लाई हो, मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं. खड़े-खड़े बेटी तुम थक जाओग. कब से खड़ी हो, अगर आप तस्वीर देना चाहती है तो दे दीजिए. मुझ तक जरूर तस्वीर पहुंच जाएगी.

‘प्रधानमंत्री के चिट्ठी का रहेगा इंतजार’
प्रधानमंभी नरेंद्र मोदीने तस्वीर के लिए बच्ची को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तस्वीर के पीछे तुम्हारा पता लिख के देना. मैं तुम्हें जरुर चिट्ठी लिखूंगा. हजारों की भीड़ में प्रधानमंत्री की बच्ची पर नजर पड़ने और बच्ची के द्वारा बनाए गए स्केच की तारीफ से, आंकक्षा ठाकुर के परिवार में खुशी का माहौल है. इस सभा के बाद छात्रा आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे देखा और मेरी तस्वीर की तारीफ की. आकांक्षा ने कहा कि उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चिट्ठी का इंतजार रहेगा.

पीएम मोदी ने स्टेज से मांगा स्केच
बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होगा. इसी कड़ी में प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की नजर 10 साल की आकांक्षा ठाकुर के बनाए स्केच पर पड़ी. बच्ची ने पीएम मोदी की अपने हाथों से स्केच बनाया था. स्केच पर नजर पड़ते ही पीएम मोदी ने माइक से आवाज लगाई, मौके पर मौजूद लोग बच्ची की तरफ देखने लगे. जिसके बाद इस स्केच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया गया. पीएम मोदी के कहने पर बच्ची के पिता ने स्केच के पीछे अपने घर का पता भी लिखा. 

‘पीएम मोदी सबका चाहते हैं भला’
पांचवी कक्षा की छात्रा आकांक्षा ठाकुर कहती है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत पसंद है और वह हमेशा सबका भला सोचते हैं. उन्होंने कहा कि उसकी इच्छा थी कि वह प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनाए स्केच देकर उनके साथ फोटो खिंचवाये, लेकिन यह इच्छा अधूरी रह गई. आकांक्षा ने कहा कि अगली बार अगर प्रधानमंत्री आएंगे तो जरूर उनके साथ फोटो खिंचवाऊंगी. आकांक्षा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्केच के पीछे अपना पता लिखने को कहा और पापा ने पता लिखकर दिया है. उसे बेसब्री से प्रधानमंत्री के चिट्ठी का इंतजार रहेगा. 

बच्ची के पिता जताई खुशी
आकांक्षा ठाकुर के पिता दिनेश ठाकुर ने बताया कि जैसे ही उनकी बेटी को यह पता चला कि प्रधानमंत्री कांकेर आने वाले हैं और मैदान में आम सभा करने वाले हैं, तो बच्ची ने उनके साथ प्रधानमंत्री को देखने की इच्छा जाहिर किया और एक दिन में ही अपने हाथों से प्रधानमंत्री का स्केच बनाया. सभा में आने के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे उसी वक्त से उनकी बेटी अपने हाथों में स्केच लेकर खड़ी रही. उन्होंने बताया कि ही पीएम की नजर उनकी बेटी पर पड़ी तो वह गदगद हो गए. दिनेश ठाकुर ने बताया कि आकांक्षा 10 साल की है और पांचवी कक्षा में पढ़ती है. वह प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद करती है, यही वजह है कि उसे उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी उसके हाथों से बनाई स्केच जरुर देखेंगे.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नाबालिग बेटी को धमकाकर पिता बनाता था शारीरिक संबंध, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *