Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Naxalites Recruiting People In Organization Demanding One Person From Every House Ann
Bastar Naxalite: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में माओवादी अपने कमजोर पड़ते संगठन को एक बार फिर मजबूत बनाने और खाली पड़े पदों पर युवाओं की भर्ती के लिए हर घर से एक व्यक्ति मांग रहे हैं, बकायदा इसके लिए नक्सलियों ने अंदरूनी क्षेत्रों के गांव-गांव में फरमान भी जारी किया है, इसका खुलासा सरेंडर नक्सलियों ने और पुलिस की खुफिया विभाग ने किया है, पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सली अपने संगठन का नए सिरे से विस्तार करने के लिए युवाओं को अपने दल में शामिल होने के लिए दबाव बना रहे हैं.
हालांकि कई गांव में ग्रामीण इसका विरोध भी कर रहे हैं, दरअसल इस इलाके में बड़ी संख्या में नोजवानों को बस्तर फाइटर में शामिल करने के बाद नक्सली डरे हुए हैं और इस तरह का फरमान जारी कर जबरन अंदरूनी गांव के ग्रामीणों पर हर घर से एक व्यक्ति देने के लिए दबाव बना रहे हैं, हालांकि बस्तर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण नक्सलियों के बहकावे में नहीं आ रहे हैं, वहीं पुलिस के जवान अंदरूनी क्षेत्र के युवाओं को नक्सलियों के संगठन में शामिल नहीं होने की अपील भी कर रहे हैं.
खाली पड़े पदों पर स्थानीय युवाओं की कर रहे भर्ती
बस्तर पुलिस को खुफिया विभाग से और सरेंडर नक्सलियो से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के लिए ट्रेंड लड़ाके बस्तर में काम कर रहे थे, उनमें से ज्यादातर लड़ाकू को एनएमसी जोन और छत्तीसगढ़ के धमतरी इलाके में संगठन विस्तार और दहशत फैलाने के लिए भेज दिया गया है. यह लड़ाके वहां अपना काम भी कर रहे हैं ,चूंकि संगठन विस्तार के लिए बड़ी संख्या में बस्तर से नक्सलियों को दूसरे स्थान पर भेजा गया है, ऐसे में बस्तर में नक्सली संगठन में खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए अब नक्सली फिर से सक्रिय हो गए हैं.
माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले-पहले नक्सली अपनी खाली पड़े पदों को फिर से भर लेंगे और इसके लिए उन्होंने गांव गांव में फरमान भी जारी कर दिया है. एक सरेंडर नक्सली ने बताया कि बस्तर के अंदरुनी गांव में फिर से पहले जैसे हालात हो गए हैं. नक्सली हर घर से एक व्यक्ति की मांग संगठन से जुड़ने के लिए कर रहे हैं , हालांकि अभी परिस्थितियों बदली हुई है, बस्तर में पहले से ही कई स्थानीय लोग नक्सलियों के अलग-अलग विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं. इनमें से चेतना मंडली,एलओएस और मिलिट्री कंपनी के प्रशिक्षित लड़ाकों को नए स्थान पर संगठन के विस्तार के लिए भेजा गया है.
गांव-गांव में युवाओं को रोजगार देने की की जा रही कोशिश
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि नक्सली संगठन में बड़ी संख्या में बस्तर में तैनात नक्सली लड़ाकों को एनएमसी जोन, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश भी भेजा है. मध्य प्रदेश में पिछले 1 साल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जितनी भी मुठभेड़ हुई है, इनमें बस्तर के ही नक्सली मारे गए हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वहां बड़ी संख्या में नक्सलियों की तैनाती बस्तर से हुई है, वहीं अब बस्तर के गांव में नक्सली अपना दहशत फैलाकर हर घर से एक व्यक्ति मांग रहे हैं.
आईजी ने कहा कि नक्सलियों के नापाक मंसूबे को कभी कामयाब होने नहीं दिया जाएगा, गांव गांव में सुरक्षा बल पहुंचकर युवाओं को नक्सली संगठन में शामिल नहीं होने की समझाइश दे रहे हैं, वहीं ऐसे युवाओं को प्रशासन के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि युवा नक्सलियों के बहकावे में आकर उनके संगठन में ना जुड़े, वही लगातार गांव गांव में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है ताकि सरकार और पुलिस पर ग्रामीणों का भरोसा हमेशा बना रहे,आईजी ने कहा कि किसी भी कीमत पर नक्सलियों के द्वारा गांव के युवाओं को अपने संगठन में शामिल करने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, बिलासपुर में दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत