Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Congress Mla Chintamani Mahraj Asking For A Ticket Viral Video Ann
Congress MLA Chintamani Video: सरगुजा संभाग में इन दिनों कांग्रेस के भीतर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कभी डिप्टी सीएम के बयान को लेकर सियासत में भूचाल आता है, तो कभी विधायक बृहस्पत सिंह के बोल पर सियासत डोल जाती है. तो अब बलरामपुर जिले के सामरी से विधायक चिंतामणि महाराज ने खुद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. उनका ये वीडियो भी टिकट मिलने के पहले पार्टी के भीतर चल रही खींचतान को समझाने के लिए काफ़ी है.
चिंतामणि की ये है चिंता
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज ने खुद एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में विधायक खुद को टिकट नहीं मिलने पर जनता द्वारा चुनाव के बहिष्कार की बात कहते सुने जा रहे हैं. विधायक इस वीडियो में कह रहे हैं कि जन भावनाओं को देखकर ही टिकट दिया जाना चाहिए. इतना ही नहीं विधायक चिंतामणि ने ये विडियो जारी करते हुए ये भी दावा किया है कि अगर उनको कांग्रेस से टिकट मिला तो वो 202 प्रतिशत जीत जाएंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग मेरी शिकायत किए हैं, वो बिलकुल ग़लत शिकायत है. दरअसल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चार दिन पहले भेंट मुलाकात कार्यक्रम में राजपुर पहुंचे थे. वहीं पर एक कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा खुले मंच से विधायक चिंतामणि को टिकट जाने का विरोध किया गया था.
प्रदेश सचिव ने खुलेआम लगाया आरोप
डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीरज तिवारी ने विधायक चिंतामणि महाराज पर खुलेआम मंच से आरोप लगाते हुए कहा कि, विधानसभा में किसी का चलता है तो भाजपाइयों का चलता है. ना की कोई कांग्रेसियों का. चाहे कोई शासकीय मंच हो या विधायक का कोई कार्यक्रम हो. वहां अधिकांश 90% बीजेपी कार्यकरता दिखेंगे और प्रशासनिक भीड़ रहती है. कोई जनता, कोई कार्यकर्ता वहां जाने को तैयार नहीं होता है.
ऐसा हमारे विधायक का स्वभाव और व्यवहार है. नीरज तिवारी ने आगे कहा कि मंच से निवेदन है कि हम कार्यकर्ताओं की तरफ से हमको. किसी को भी टिकट दे दिया जाए. 32 लोग मांगे है. बस एक को छोड़कर किसी को दीजिए. हम रात दिन एक कर जिताने का काम करेंगे. बस टिकट उनको मिले, जो कार्यकर्ताओं का सम्मान करें.
ये भी पढ़ें: Surajpur: खेल के दौरान फटी फुटबॉल तो बच्चों को दे दी बड़ी सजा! दो दिन तक रखा भूखा, स्कूल अधीक्षक सस्पेंड