Chhattisgarh Assembly Elections 2023 BJP Will Protest Under State President Arun Sao In Durg Ann
BJP protest News Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 20 जुलाई को बीजेपी बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है इस प्रदर्शन में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव शामिल होंगे. इसके अलावा हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता दुर्ग कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी. प्रदर्शन से पहले बीजेपी ने रणनीति तैयार कर ली है. बीजेपी दुर्ग शहर के स्थानीय समस्याओं को लेकर दुर्ग विधायक और महापौर के खिलाफ आंदोलन करेगी.
आंदोलन से पहले बनाई गई रणनीति
आंदोलन करने से पहले जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बीजेपी जिला कार्यालय में जिले के सभी पदाधिकारियों की बैठक ली. आंदोलन को लेकर चर्चा किया गया. आंदोलन में शहर के चारों मंडलों से शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं एवं आम जनों की उपस्थिति को लेकर व्यापक चर्चा हुई. बैठक में नेताओं द्वारा यह तय किया गया कि शहीद ग्रीन चौक में चारों मंडलों के कार्यकर्ता और आमजन एकत्र होकर रैली के रूप में पैदल मार्च करते हुए अग्रसेन चौक, तरुण टॉकीज, पोलसाय पारा चौक, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स चौक, श्री राम चौक, इंदिरा मार्केट से पुराना बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगा आंदोलन
बैठक में जिला बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि 20 जुलाई को होने वाला बीजेपी का दुर्ग विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन विशाल और जंगी होगा. जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव विशेष रूप से शामिल होंगे. इस जंगी प्रदर्शन में शहर की गंभीर समस्याओं को लेकर दुर्ग विधायक और महापौर को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. प्रदेश नेतृत्व के द्वारा तय इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारे पदाधिकारी एक साथ जुटेंगे. प्रदेश का नेतृत्व संभालने वाले प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव स्वयं इस कार्यक्रम में आ रहे हैं. ऐसे में किसी भी पदाधिकारी के द्वारा अपनी जिम्मेदारियों को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
इन मुद्दों को लेकर किया जाएगा आंदोलन
बीजेपी जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि दुर्ग शहर की जनहित से जुड़ी समस्याओं, बढ़ते अपराधीकरण, बेतहाशा सड़क दुर्घटनाओं, महिला अत्याचार रोकने में विफलता, दुर्ग नगर निगम की भ्रष्ट नीतियों, शहर की बेतरतीब अव्यवस्था और रुके हुए विकास जैसे अनेकों संवेदनशील मुद्दों पर आगामी 20 जुलाई को होने वाले विशाल जंगी प्रदर्शन को लेकर बीजेपी की तैयारी बैठक बीजेपी जिला कार्यालय में किया गया है. इस बैठक में जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, दुर्ग शहर विधानसभा प्रभारी प्रीतम साहू, शहर विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी एवं आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक शिव चंद्राकर, सदस्य कांति लाल बोथरा, वरिष्ठ बीजेपी नेता चतुर्भुज राठी रहे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: पैदल यात्रा कर महिलाएं पहुंची सीएम हाउस, इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन