Chhattisgarh Ambikapur S P Sunil Sharma Shankar Walk Ghat To Kailash Cave Shiva Temple
Ambikapur News: सुरक्षा मे कसावट लाने और कानून व्यवस्था की ठीक रखने के लिए सरगुजा एसपी सुनील शर्मा का अनोखा तरीका सामने आया है. दरअसल आज से जिले में कांवड़ यात्रा शुरू हुई है. जो अंबिकापुर के शंकर घाट के जल लेकर शुरू हुई है. और जशपुर जिले के कैलाश गुफा शिव मंदिर में समाप्त होगी. इस जंगल पहाड़ से होकर गुजरने वाली इस कांवर यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हो रहे है.
इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार पुलिस विभाग के मुखिया ने एक बड़ा निर्णय लिया है. अब वो कांवड़ियों की सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए सादी वर्दी में खुद 80 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे. जो अपने आप में बड़ा फैसला है. और सरगुजा एसपी सुनील शर्मा पुलिस विभाग के उन बड़े अधिकारियों के लिए नजीर बन गए हैं. जो एसी कमरों में बैठकर आम नागरिकों की सुरक्षा के दावे करते हैं.
एक लाख से ज़्यादा श्रद्धालु
अंबिकापुर के शंकर घाट से जलकर लेकर शुरु 80 किलोमीटर की इस यात्रा में आज कांवरियों ने जल उठाया है और 15 तारीख को ये कैलाश गुफा शिव मंदिर मे स्थापित शिवलिंग में जल चढाएगें. क़रीब साढ़े तीन दशक से जारी इस कांवर यात्रा में सरगुजा संभाग के 6 जिलों के कांवड़ियों शामिल होते हैं. इस कांवर यात्रा में हर साल शिव भक्तों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है. पिछले साल जहां इस कांवर यात्रा में क़रीब 75 हज़ार से अधिक कांवरियों ने हिस्सा लिया था. तो वहीं इस साल संभाग भर से आए 1 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया गया है. इनमें ज्यादातर पैदल कांवर लेकर जल चढ़ाने जाते हैं. तो कुछ अपने वाहनों से जाकर जल चढ़ाते हैं. अंबिकापुर एसपी सुनील शर्मा
नशेडियो का बना रहता है डर
80 किलोमीटर की ये कांवर यात्रा दो जिलों से होकर गुजरती है. इसमें अंबिकापुर के अलावा जशपुर जिले शामिल है. अंबिकापुर जिले से जल उठाने के बाद जशपुर जिले के कैलाश गुफा में जल चढ़ाया जाता है. इस दौरान यात्रा मे कई किलोमीटर सुना और जंगली रास्ता है. जिसमें नशेड़ी किस्म के लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. और फिर ऐसे लोगों से कांवरियों की सुरक्षा भगवान भरोसे रहती है. इसलिए इस बार सरगुजा एसपी सुनील शर्मा के साथ पूरी पुलिस टीम रास्ते भर तैनात रहेगी. जो कांवर यात्रा में शामिल कांवरियों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे.
कुर्ता, पायजामा में निकले एसपी
कांवर यात्रा मे कांवड़ियों को सुरक्षा पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. और जब एक लाख कांवड़ियों की सुरक्षित कांवर यात्रा का सवाल हो, तो पुलिस को काफ़ी ठोस रणनीति बनानी पड़ती है. लिहाज़ा सरगुजा एसपी आईपीएस सुनील शर्मा आज सुबह से खुद ही कुर्ता पायजमा में इस यात्रा के साथ गए हैं. वो खुद सादे ड्रेस में पूरी यात्रा की पैदल चलकर मानिटरिंग करेंगे. ऐसे में ये पहला मौक़ा होगा जब कोई आईपीएस अधिकारी इस तरह सुरक्षा को लेकर संजीदा नज़र आ रहा है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि खुद एसपी के पैदल यात्रा करने से अन्य सुरक्षा बल भी काफ़ी गंभीरता से तैनात रहेंगे. और अपना काम पूरी ईमानदारी से करेंगे.
एसपी ने बताई अपनी मंशा
एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि आज से कांवड़ यात्रा शुरू हुई है. जो तीन दिन चलेगी. इसमें एक लाख कांवरियों सड़क मार्ग से अंबिकापुर से जशपुर तक जाएंगे. ये कुल 80 किलोमीटर का सफ़र है. इस सफर के दौरान हाईवे और कहीं-कहीं सुनसान जगह पड़ता है. इसलिए सरगुजा और जशपुर की पुलिस टीम सक्रिय है. इसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त है. हर इलाके के सेक्टर में बांटा गया है. एसपी शर्मा ने कहा कि वे खुद सादा कपड़ों में पूरे टाइम रास्तों पर रहेंगे. 80 किलोमीटर तक पैदल ही ड्यूटी निभाएंगे. ताकि किसी भी प्रकार का कोई असामाजिक तत्व, अवांछित तत्व कांवरियों की सुरक्षा में खतरा ना पैदा करे.
सभी गुंडा, बदमाशों को मिली चेतावनी
इसके साथ ही कोई एक्सीडेंट, या महिला कावरियों के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो. इसलिए सभी गुंडा, बदमाशों को चेतावनी है कि कोई गलत हरकत ना करें. नहीं तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी शर्मा ने भक्तो और सामाजिक संगठनों से भी अपील कि है कि वे भी पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने कहा वे तीन दिनों तक कांवरियों के साथ साथ पैदल चलकर ड्यूटी करेंगे. इस दौरान उनके साथ एएसपी, डीएसपी और पूरी पुलिस टीम रहेगी, वे भी पैदल ही ड्यूटी करेंगे. हम कांवरियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेंगे. अंत में कहा कि ड्यूटी ही हमारी पूजा है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: क्या मंत्री पद जाने के बाद चुनाव में टिकट भी कटेगा? प्रेम साय सिंह के जवाब में छलका दर्द