Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकारी कॉलेज के छात्रों को मिलेगा फ्री बस सेवा का लाभ, बघेल सरकार कर रही ये तैयारी
<p style="text-align: justify;"><strong>Chhattisgarh News:</strong> छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द शासकीय महाविद्यालयो में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री बस सेवा लाभ मिलेगा. सीएम भुपेश बघेल के घोषणा के बाद प्रशासन ने इसे अमल करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दिया है. प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के शासकीय महाविद्यालयों को पत्र लिखकर महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी गई है. आपको बता दें सीएम बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के दिन शासकीय महाविद्यालयो में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए फ्री बस सेवा देने का घोषणा किये थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएम बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर फ्री बस सेवा देने का किए थे घोषणा</strong><br />दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा पर राज्य शासन द्वारा अमल शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महाविद्यालय के छात्रों के हित में यह घोषणा किये थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उच्च शिक्षा विभाग में महाविद्यालय को लिखा पत्र, मांगी यह जानकारी</strong><br />उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त शारदा वर्मा ने इस घोषणा पर अमल करने के लिए प्रदेश के सभी शासकीय कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखा है, जिसमें शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों की जानकारी मांगी गई है, जो निःशुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ लेना चाहते हैं. पत्र के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में जानकारी मांगी गई है. जिसमें ट्रैवलर्स का नाम, बस रूट का नाम, महाविद्यालय के निकटतम बस स्टॉप के नाम और विधार्थी की घर से कॉलेज की दूरी से संबंधित जानकारी मांगी गई है. प्राचार्यों को उक्त जानकारी 28 अगस्त तक विभाग भेजने को कहा गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएम बघेल ने युवा भेंट मुलाकात में किया था वादा</strong><br />आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से भेंट मुलाकात करने पहुंचे थे. इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह मांग की थी कि वे बहुत दूर से कॉलेज आते हैं कॉलेज आने – जाने में बहुत समय होती है और पैसे भी खर्च होते हैं. छात्रों ने सीएम बघेल से मांग की थी कि उन्हें कॉलेज आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा दी जाए. </p>
<p style="text-align: justify;">इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वादा किया था कि मैं इसकी घोषणा जल्द करूंगा और छात्राओं को फ्री बस सेवा का लाभ मिलेगा. इसके बाद सीएम बघेल ने 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के दिन फ्री बस सेवा देने का घोषणा कर दी थी. अब इस घोषणा के बाद तेजी से इस पर राज्य शासन कार्रवाई कर रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Bastar News: बस्तर में धर्मांतरण पर फिर मचा बवाल, शव दफन पर विवाद के बाद मूलधर्म में लौटा आदिवासी परिवार" href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/bastar-religion-conversion-tribal-family-returned-to-hindu-religion-after-dispute-over-cremation-ann-2477830" target="_blank" rel="noopener">Bastar News: बस्तर में धर्मांतरण पर फिर मचा बवाल, शव दफन पर विवाद के बाद मूलधर्म में लौटा आदिवासी परिवार</a></strong></p>
Source link