Sports

Chhath Songs 2024: शारदा सिन्हा के पांच छठ गीत जो छठ पर्व की रौनक को कर देते हैं दोगुना




नई दिल्ली:

Chhath Geet 2024: छठ पूजा कब है? छठ पूजा हर साल दिवाली के छह दिन बाद की जाती है. पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तारीख यानी 7 नवंबर की देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 8 नवंबर की देर रात 12 बजकर 34 मिनट पर हो जाएगा. छठ पूजा शारदा सिन्हा के छठ गीतों के बिना अधूरी है. लेकिन इस बार जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा अस्पताल एडमिट हैं. पति ब्रज किशोर सिन्हा के निधन के बाद से ही उनकी सेहत बिगड़ गई थी. उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है.

शारदा सिन्हा की गायकी का हर कोई दीवाना है. उनकी आवाज का देसीपन और खनक उन्हें लोकप्रिय बनाती है. भोजपुरी सिनेमा के अलावा बॉलीवुड में भी उन्होंने खूब सारे गाने गए हैं. सलमान खान की हिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के गाने ‘कहे तो से सजना’ को भी उन्होंने ही आवाज दी है, जो आज 35 साल बाद भी लाखों लोगों का फेवरेट बना हुआ है. शारदा सिन्हा ने छठ  पूजा ढेरों गीत गाए हैं, जो बेहद हिट हुए हैं. यहां जानिए शारदा सिन्हा के टॉप 5 छठ गीतों के बारें में…

1.हो दीनानाथ

शारदा सिन्हा की आवाज की खनक छठ जैसे त्योहार में रंग भर देता है. उनका ‘हो दीनानाथ’ गाना इस पर्व पर खूब सुनने को मिलता है, जो एल्बम ‘छठी मैया’ का है. इस गाने और एल्बम की म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार शारदा सिन्हा ही हैं.

2. हे छठी मैया

शारदा सिन्हा का छठ पर्व पर गाया जाने वाला ‘हे छठी मैया’ भी बेहद पॉपुलर है. यह गीत भी उनके एल्बम ‘छठी मैया’ का ही है. शारदा सिन्हा ने इस गाने को कंपोज भी किया है. गीत को नरेश सिन्हा, विकल समस्तीपुरी, राम सकल सिंह के साथ मिलकर बनाया है. यह गाना टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है.

3. कार्तिक मास एजोरिया

छठ पर्व पर आपको शारदा सिन्हा का बेहद हिट गाना ‘कार्तिक मास एजोरिया’ भी सुनने को मिलता होगा. यह लोकप्रिय गाना उनके ही एल्बम ‘अरग’ का है. इस गाने को कंपोज शैलेंद्र ठक्कर ने किया है और बोल ज्योतिंद्र मिश्रे ने लिखे हैं.

4. सामा खेले चलली भौजी संग सहेली

शारदा सिन्हा के मशहूर छठ गीतों में सामा खेले चलली भौजी संग सहेली भी बेहद पॉपुलर है.

5. छठी मैया अइतन आज

शारदा सिन्हा का एक और गाना छठ पर्व पर हर तरफ सुनाई देता है. इस भक्ति गीत के रिलीज हुए 25 साल से भी ज्यादा हो गए हैं लेकिन आज भी इसका नयापन बना हुआ है. गाने को कंपोज चरणजीत अहूजा ने किया है. इसके बोल हैं- ‘छठी मैया अइतन आज.’




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *